9.5 C
Dehradun
Saturday, December 7, 2024


Homeउत्तराखंडउत्तराखंड सरकार की टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी शुरू, पूरा पढ़ें

उत्तराखंड सरकार की टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी शुरू, पूरा पढ़ें





*वाट्सएप्प, टोल फ़्री 104 के ज़रिए लिया जा सकेगा लाभ*

*सप्ताह के सातों दिन मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों पर मुफ़्त परामर्श*

*मुख्यमंत्री ने कोविड के दृष्टिगत सभी जिला अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिये*

*मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज स्पोर्ट्स स्टेडियम, रायपुर में कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव अमित नेगी, प्रभारी सचिव डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय के साथ समीक्षा करते हुए कोविड के दृष्टिगत सभी जिला अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यहा सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अल्मोड़ा, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी कोविड को देखते हुए पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं।*

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा “चिकित्सक आपके द्वार” सेवा की शुरुआत की  गई है. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस *पहल के जरिए प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली जनता को घर बैठे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए जाएंगे*. इस सेवा का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण की वजह से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देना है. सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से कई अस्पतालों में ओपीडी सेवाएँ भी प्रभावित हुई हैं ऐसे में नॉन कोविड मरीज़ों को भी टेली मेडिसिन सेवा द्वारा लोगों को घर बैठे निशुल्क परामर्श मिलेगा. उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा के साथ ही प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों के 12 विशेषज्ञ डॉक्टर भी परामर्श दे रहे हैं.

राज्य सरकार की इस विशेष पहल का मकसद दूरस्थ इलाक़ों में रहने वाले लोगों की एक्स्पर्ट डॉक्टर्स के जरिए चिकित्सीय परामर्श देना है. प्रदेश सरकार की इस वर्चुअल ओपीडी का लाभ व्हाट्सएप वीडियो कॉल एवं टोल फ्री हेल्पलाइन के जरिए लिया जा सकता है. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 104 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इसके साथ ही 9412080622 व्हाट्सएप नंबर के जरिए भी जनता सेवा का लाभ ले सकती हैं.  इसके साथ ही www.esanjeevaniopd.in/register

के माध्यम से भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है.

वर्चुअल ओपीडी रोजाना सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी. ईसंजीवनी  वर्चुअल ओपीडी के जरिए ह्रदय रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ के अलावा फिजीशियन का चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकेगा.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments