उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 25 मई को फुटबॉल खेल की 100वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सोशल बलुनी पब्लिक स्कूल देहरादून में 9 ए साइट डे नाइट पुरूष एवम महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में यू के मास्टर्स चमोली ,यू के मास्टर्स देहरादून, यू के मास्टर्स पौड़ी एवं यू के मास्टर्स टिहरी की टीम प्रतिभाग कर रही है जबकि महिला वर्ग में यू के मास्टर्स देहरादून,यू के मास्टर्स पौड़ी ,एसबीपीएस देहरादून ,यू के मास्टर्स चमोली, की टीम प्रतिभाग कर रही है आयोजन सचिव मोइन खान ने बताया कि पुरुष एवं महिला फुटबॉल टीम में कई राष्ट्रीय एवम अंतर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं कई खिलाड़ी उत्तराखंड की टीम से संतोष ट्रॉफी में भी प्रतिभागी कर चुके हैं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पी डी तेलंग 60 प्लस, राजेंद्र प्रसाद पोखरियाल 50 प्लस, आसिफ अली 50 प्लस, महिपाल सिंह 40 प्लस, एवं उत्तराखंड की 60 प्लस फुटबॉल टीम के 10 खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं जिन्होंने विगत जनवरी में नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था साथ ही आयोजन सचिव मोइन खान ने यह भी बताया कि प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ियों की संख्या होगी जिसमें से 30 प्लस का एक, 40 प्लस के पांच ,50प्लस के चार एवं 60 प्लस के दो खिलाड़ी होंगे और चैंपियनशिप में प्लेईंग में 30 प्लस का एक 40 प्लस के चार , प्लस के तीन एवं 60 प्लस का एक खिलाड़ी अनिवार्य रूप से होंगे चैंपियनशिप लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जाएगी उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल फुटबॉल है जिससे शरीर का संपूर्ण विकास होता है मास्टर्स खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि युवा पीढ़ी अधिक से अधिक खेलों की ओर अग्रसर हो सके उन्होंने साथ ही कहा कि फीफा का यह सराहनीय निर्णय है कि फुटबॉल खेल को 100 वर्ष पूर्ण होने पर 25 मई को पहली बार विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है हमारे एसोसिएशन द्वारा भी इस दिवस को यादगार बनाया जाएगा व प्रत्येक वर्ष 25 मई को इसी प्रकार की चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा आज सभी टीमों के टीम मैनेजर एवं टीम कोच की बैठक में सभी टीमों ने अपनी अपनी टीम की जर्सी कलर को शो किया जिससे की मैच में दो टीमों के सेमव कलर न हो सके । इस अवसर पर उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक संतोष बडोनी, बलुनी ग्रुप आफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ,यू के मास्टर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पांडे , आयोजन सचिव मोइन खान ,कुल बहादुर गुरुंग, महिपाल सिंह, संतोष राय, रेनू लिंगवाल ,बलबीर असवाल, पूजा गुसाईं, प्रमोद बर्तवाल ,सुमति नेगी, इंदू रावत , अजय तिवारी, प्रितेश जोशी ,परमवीर सिंह, भूपेंद्र रावत, राजेंद्र असवाल, कुसुम जोशी ,सोनल शाह के साथ ही सभी टीमों के टीम कप्तान टीम मैनेजर एवं टीम कोच उपस्थित रहे।