आप ने किया जिला कार्यकारिणी का विस्तार
- काशीपुर। उधमसिंह नगर के काशीपुर में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की सूची जारी की. काशीपुर जोन के अध्यक्ष मुकेश चावला ने रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए पदाधिकारियों को पत्र सौंपे. साथ ही माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने सभी नए मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि सभी आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए जनसंपर्क में जुट जाएं और पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सांगठनिक रूप से उधमसिंह नगर को दो जोन खटीमा और काशीपुर में बांटा है। काशीपुर जोन अध्यक्ष मुकेश चावला ने कहा कि प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली की संस्तुति के बाद सभी पदाधिकारी मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है। 2022 विधानसभा चुनाव में जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित है।