*♻️कासगंज* जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के 5 लोग नदी में डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि शौच के लिए गया बच्चा काली नदी में डूबने लगा, जिसे बचाने गए एक ही परिवार के 5 लोग और डूब गए। जानकारी के मुताबिक 2 महिलाओं को बचाया गया है। वहीं पिता और 2 पुत्रों की तलाश में स्थानीय गोताखोर और प्रशासन जुटे।.._
_*❗आगरा* से पीर बाबा पर चादर चढ़ाने आया था परिवार, कासगंज-एटा जनपद के अतरंजीखेड़ा का मामला।…✍🏻_