श्रावस्ती। एक 14 वर्षीय लड़की का शव उसी के छत पर संदिग्ध हालात में पाया गया।हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक लड़की की हत्या उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर की गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की भिनगा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर रात 14 वर्षीय लड़की का शव संदिग्ध हालात में उसी के छत पर पड़ा हुआ मिला।मृतक लड़की का परिवार लगभग छह साल से पास के ही ईंट भट्टे पर काम करता है और यहां पर किराए के मकान में रहता है।
मकान मालिक ने लड़की का शव को पड़े हुए देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य,अपर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।पुलिस के अनुसार लड़की की हत्या उसके दुपट्टे से गला दबाकर की गई है। एसपी ने इस हत्या के जल्द खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया हैं।
एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र में एक परिवार 6-7 सालों से ईंट भट्ठे पर काम करता है और पास के ही मकान में रहता था।रात्रि में पास में रहने वाला एक व्यक्ति उनके घर पर आया और 14 वर्षीय बालिका को छत पर ले गया, जहां दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।