Homeउत्तर प्रदेशशीतलहर के दृष्टिगत सभी रैन बसेरा क्रियाशील हो : डीएम

शीतलहर के दृष्टिगत सभी रैन बसेरा क्रियाशील हो : डीएम

*अलाव जलाने एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने का दिये निर्देश*

 

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने शीतलहर को देखते हुए जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों रैन बसेरों को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील करने के निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी रैन बसेरों में समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। कंबल, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त तहसीलों में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जाए तथा कंबल वितरण एवं अलाव जलाने की तस्वीरें दैनिक रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराई जाए। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जिन जिन स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं उसकी दैनिक फोटो और सूचना उन्हें उपलब्ध कराई जाय इसके साथ ही उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि शीत लहर को देखते हुए सभी सीएचसी, पीएचसी और सब सेंटर्स पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा अस्पतालों में स्थापित रैन बसेरों में समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।

जिलाधिकारी ने बढ़ते हुए ठंड के दृष्टिगत यह भी आदेश दिए हैं कि जनपद में संचालित सभी स्थाई व अस्थाई गो आश्रय केंद्रों पर गौवंशों के संरक्षण हेतु सभी सुविधाएं जैसे जूट के बोरे, भूसा व हरा चारा पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के केसेज प्रदेश में बढ़ रहे हैं इसलिए तीसरी लहर से इंकार नहीं किया जा सकता है। अतः बचाव के दृष्टिगत पीकू वार्ड, कोविड हॉस्पिटल को तैयार रखा जाय साथ ही जनपद में स्थापित ऑक्सीजन प्लांटो को भी समय-समय पर सक्रिय किया जाता रहे जिससे इमरजेंसी में कोई तकनीकी खराबी न आने पाए और आवश्यकता पड़ने पर आक्सीजन का उत्पादन किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जन सामान्य को कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव व सतर्क करने के लिए नगर निकायों व पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों स्थापित पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूक किया जाए एवं तत्काल प्रभाव से कोविड कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments