UP ATS ने आज बंगलादेशी मानव तस्करों समीर मंडल और विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है. यह बंगलादेशी नागरिकों को जाली दस्तावेजों पर भारत के रास्ते दुनियाभर में भेजते थे. इनके पास से भारी मात्रा में जाली कागजात बरामद किए गए हैं.
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को 4 तस्करों को नई दिल्ली से वापस आते समय राजधानी एक्सप्रेस- से दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था. पकड़े गए मिथुन मंडल, शाओन अहमद, मोमिनुर इस्लाम और मेहंदी हसन बांग्लादेशी नागरिक हैं. इनसे पूछताछ की गयी तो पता चला कि मिथुन मंडल का भाई रतन मंडल पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के कलना में अपर जपत काली ताला क्षेत्र में यूरोपियन टूर एंड ट्रेवेल के नाम से एक ट्रेवल एजेंसी भी संचालित करता है. वह भी विदेश भेजने के इस अवैध काम में सलिप्त है. रतन मंडल का एक अन्य साथी, समीर मंडल भी है जिसके कई विदेशी लोगो से भी सम्बन्ध है. वह लोगो को अवैध रूप से उनके कूटरचित दस्तावेज बनवाकर विदेश भेजता है. इनका एक अन्य साथी विक्रम सिंह है जिसका काम पासपोर्ट तैयार होने के बाद इन लोगों के लिए जलु दस्तावेजों के आधार पर वीजा तैयार करवाकर इन्हें विदेश भेजना होता है.
विक्रम इस काम में 2016-17 से संलिप्त है. विक्रम फेसबुक के माध्यम से गुरप्रीत सिंह के संपर्क में आया जो लन्दन में रहता है और लन्दन के पासपोर्ट कार्यालय में काम करता है. गुरप्रीत भी इसी तरह विदेश भेजने का काम करता था. इसी के सम्पर्क में आने पर ही विक्रम ने वीजा बनवाने का काम शुरू किया. इसी बीच लगभग 7 महीने पहले विक्रम फेसबुक के माध्यम से रतन मंडल के संपर्क में आया वीजा बनवाने के लिए विक्रम को आवश्यक कागजात तैयार की जिम्मेदारी देता था. ये कागजात कहीं चेक न हो इसके लिए एअरपोर्ट पर भी इनके कुछ सहयोगी है जो इस कार्य में इनका साथ देते थे और आसानी से बोर्डिंग करा देते थे. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी.