➡️लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,खादी महोत्सव-2021 का उद्घाटन करेंगे सीएम,12.40 बजे पुलिस लाइन बस्ती पहुंचेंगे सीएम,संचारी रोग पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे सीएम,कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाएंगे सीएम,पीएम के कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
➡️लखनऊ- रिंग रोड पर खड़ी बस में लगी भीषण आग,स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना,फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,किसी के हताहत होने की सूचना नहीं,ठाकुरगंज क्षेत्र के रिंग रोड पर खड़ी थी बस।
➡️लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रेसवार्ता आज,आज 1 बजे प्रदेश कार्यालय में करेंगी प्रेस कॉफ्रेंस।
➡️गाजियाबाद- एसएसपी आवास के पास हुआ जमकर बवाल,नशे में धुत 25 से ज्यादा लड़कों ने की मारपीट,रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों को पीटा,मारपीट के बाद फायरिंग कर मौके से हुए फरार,कुछ दिन पहले रेस्टोरेंट संचालक से हुई थी नोकझोक,कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर का मामला।
➡️बस्ती- सीएम योगी आदित्यनाथ का बस्ती दौरा आज,बारिश से सीएम के कार्यक्रम स्थल में बदलाव,बस्ती से दस्तक अभियान की शुरुआत करेंगे,बस्ती से प्रदेशभर में दस्तक अभियान की शुरुआत,12.40 बजे बस्ती पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,आज से 1 नवंबर तक चलेगा दस्तक अभियान,आज से 17 नवंबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान,भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में कार्यक्रम।
➡️कानपुर देहात- सत्याग्रह कर रहे सत्याग्रहियों पर हुआ हमला,जिला मुख्यालय माती पर कर रहे थे सत्यग्रह,रात्रि के अंधेरे में वाहन से टक्कर मारकर फरार,अज्ञात वाहन ने सत्याग्रहियों के टेंट पर मारी टक्कर,सत्याग्रह कर रहे लोगों पर गिरा टेंट लोहे के पाइप,त्रिपाल में दबकर दो सत्याग्रही हुये घायल,टेंट में दबे दो लोगों को आई अन्दूरी चोटें,सत्याग्रह कर रहे लोगों का टेंट हुआ ध्वस्त,भ्रष्टाचार के विरूद्ध सत्याग्रह रहेगा जारी।
➡️कानपुर- गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष हत्याकांड मामला,अधिवक्ता सीमा समृद्धि ने वीडियो किया जारी,सीमा समृद्धि मनीष हत्याकांड का लड़ेंगी मुकदमा,फेसबुक पर लाइव आकर अधिवक्ता ने दी जानकारी,पत्नी मीनाक्षी के मदद मांगने के बाद किया ऐलान।
➡️कानपुर- एसीपी से गलत बात करना पड़ा भारी,एसीपी से इंस्पेक्टर क्राइम ने गलत बात की,फजलगंज के सेकेंड प्रभारी पर हुई कार्रवाई,हत्या के बाद समय पर नहीं पहुंचे थे उमेश यादव,कारण जानने पर की थी एसीपी से गलत बात,सीपी कानपुर ने की दारोगा पर कार्रवाई।
➡️जौनपुर- जनपद में डेंगू और वायरल फीवर का कहर,जिले में 127 लोगों में मिले डेंगू के लक्षण,जिले में 78 लोगों में डेंगू की हुई पुष्टि,471 नए मिले वायरल फीवर के मरीज,2 सितंबर से अबतक मिले 18150 फीवर के मरीज,6990 लोगों की डेंगू की हुई जांच,9030 लोगों की मलेरिया की हुई जांच।
➡️रायबरेली- रायबरेली में भाई बहन का रिश्ता हुआ शर्मसार,चचेरे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म,घटना के बाद से आरोपी चचेरा भाई फरार,पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दर्ज की FIR,रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की घटना।
➡️बरेली- भारी बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त,जिले में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश,भारी बारिश से मुख्य सड़कें बनी तालाब,बहेड़ी में घरों,दुकानों में घुस बारिश का पानी,बरेली के सेटेलाइट बस स्टेंड चौराहे पर भरा पानी,बारिश से स्मार्ट सिटी के दावों की खुली पोल,जगह जगह खुदी पड़ी हैं सड़कें हो रहे हादसे।
➡️ललितपुर-12 वर्षीय किशोरी से रेप के बाद निर्मम हत्या,निर्वस्त्र हालत में किशोरी का शव गांव में मिला,रिश्ते के मामा पर दरिंदगी करने का आरोप,किशोरी का मुंह और गला कपड़े से बंधा मिला,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ललितपुर के जखोरा थाना क्षेत्र की घटना।
➡️गोंडा- पोस्टमार्टम हाउस में मानवता तार-तार,शव विच्छेदन के लिए मांगी जाती घूस,बिना पैसे दिए नहीं होता पोस्टमार्टम,हर एक बॉडी का फिक्स 10 हजार रेट,डीएम से की गई मामले की शिकायत,शिकायतकर्ता ने IGRS पर की कम्प्लेन,मामले में जांच और कार्रवाई की मांग।
➡️फिरोजाबाद- बंदियों का न्यायालय बैरक से वीडियो वायरल,जिला जेल से पेशी के लिए जिला कोर्ट पहुंचे थे,बैरक में गंदगी,छत से पानी टपकने की शिकायत की,कैदियों ने बदबू आने की शिकायत अधिकारी से की,बंदियों ने कहा हमारी सुनने वाला कोई नहीं,बैरक में मानक से ज्यादा रखे जाते हैं कैदी।
➡️कन्नौज- दूध लेकर जा रहा कंटेनर बना आग का गोला,पुलिया से टकराने के बाद टायर में लगी आग,गुजरात से आसाम दूध लेकर जा रहा था कंटेनर,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,आग लगने से लाखों रुपए का दूध हुआ बर्बाद,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 164 किमी पर हादसा।
➡️मिर्जापुर- अदलहाट की केएम चंदा ने जीता गोल्ड मेडल,अंडर-23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड,800 महिला स्पर्धा में चंदा ने जीता गोल्ड,महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में भी जीती रजत पदक,60वीं राष्ट्रीय ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 में जीता रजत पदक।
➡️फिरोजाबाद- युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,युवक ने तमंचे से खुद को मारी गोली,थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला संतोष नगर की घटना।
➡️रायबरेली- बाइक सवार अन्ना मवेशी से टकराया,बाइक सवार युवक की मौत, 2 युवक घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,पूरे कुशल पानी की टंकी के पास की घटना।