14 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तर प्रदेशशाम 8:00 बजे की बड़ी ख़बरें..........

शाम 8:00 बजे की बड़ी ख़बरें……….





 

➡️दिल्ली- शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की मांग, मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए-प्रियंका, लखीमपुर खीरी कांड में गिरफ्तारी हो- प्रियंका, मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को अरेस्ट किया जाए, महाराष्ट्र में 11 अक्टूबर को बंद का आह्वान, किसानों के समर्थन में बंद का आह्वान किया है

➡️लखनऊ- राज्यपाल से मिलकर निकला कांग्रेस डेलीगेशन, UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का बयान- यूपी में जंगलराज स्थापित हो चुका है-लल्लू, अराजकता की सारी पराकाष्ठा पार हो चुकी हैं, किसान शांतपूर्वक विरोध-प्रदर्शन कर रहा था, मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचलकर मारा-लल्लू, किसानों की निर्मम हत्या कर दी गई- लल्लू, घटना के दोषी बेखौफ घूम रहे हैं- लल्लू, यूपी सरकार ने अबतक गिरफ्तारी नहीं की, ये दोषियों को संरक्षण देने के बराबर है-लल्लू, प्रियंका गांधी को 4 दिन बंधक बनाया गया, अपराधियों को पूरा संरक्षण दे रही सरकार-लल्लू, मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए-लल्लू।

➡️लखनऊ- यूपी सरकार ने 9 अतिथि भवनों का नाम बदला, यूपी भवन,यूपी सदन दिल्ली का नाम भी बदला, यूपी भवन का नाम अब उत्तर प्रदेश भवन संगम, यूपी सदन का नाम अब उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी, डालीबाग VIP गेस्ट हाउस का नाम अब यमुना हुआ, लखनऊ स्थित VVIP गेस्ट हाउस का नाम साकेत, मीराबाई मार्ग पर स्टेट गेस्ट हाउस का नाम अब सरयु, राज्य संपत्ति विभाग ने नए नामों की सूची जारी की।

➡️लखनऊ- ठाकुरगंज में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव, नवरात्रि में कलश यात्रा को किया रवाना, लखीमपुर में किसानों की हत्या हुई-शिवपाल, अजय टेनी मंत्री पद से बर्खास्त हों-शिवपाल, मुझे किसानों से मिलने जाने से रोका-शिवपाल, किसानों की लड़ाई हम लड़ेंगे- शिवपाल यादव।

➡️लखनऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, फैक्ट्री में दूसरी मंजिल से गिरकर हुई मौत, फैक्ट्री में काम करते समय मजदूर की मौत, मृतक के परिजनों का फैक्ट्री गेट पर हंगामा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र में है फैक्ट्री।

➡️लखीमपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की मुलाकात, मृतक नक्षत्र सिंह के परिजनों से मिले अखिलेश, धौरहरा में पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करें सरकार-अखिलेश, परिवार को 2 करोड़ की मदद दे सरकार-अखिलेश, मंत्री, बेटे पर FIR के बाद गिरफ्तारी नहीं-अखिलेश, मंत्री से इस्तीफा कब लिया जाएगा?-अखिलेश, जिन पर नामजद FIR वो खुलेआम घूम रहे-अखिलेश, अज्ञात लोगों को पकड़ कर खानापूर्ति-अखिलेश, धौरहरा से लखनऊ रवाना हुए अखिलेश यादव।

➡️चित्रकूट- संदिग्ध मुठभेड़ के मामले में दर्ज होगा मुकदमा, तत्कालीन SP समेत 15 पुलिसकर्मियों पर केस, विशेष न्यायाधीश दस्यु क्षेत्र कोर्ट का आदेश, 31 मार्च को डकैत भालचंद्र से हुई थी मुठभेड़, पुलिस-STF का मुठभेड़ में ढेर होने का था दावा, पीड़ित परिजनों ने मुठभेड़ पर उठाए थे सवाल, बहिलपुरवा के माड़ो बांध में दिखाई थी मुठभेड़।

➡️कासगंज- जिला जेल के बंदी रक्षक को मारी गोली, बंदी रक्षक गोली लगने से गंभीर घायल, ठेकेदार पर गोली मारने का लगा आरोप, जेल में खाद्यान्न की सप्लाई करता है ठेकेदार, पुलिस ने बंदी रक्षक को अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर देखते डॉक्टरों ने अलीगढ़ किया रेफर, सोरों क्षेत्र के जिला जेल गेट के पास का मामला।

➡️बरेली- पूर्व सीएम समर्थकों के साथ पहुंचे बहेड़ी टोल प्लाजा, पूर्व सीएम हरीश रावत पहुंचे बहेड़ी टोल प्लाजा, पूर्व सीएम हरीश रावत टोल पर ही धरने पर बैठे, पूर्व सीएम को लखीमपुर नहीं जाने दे रही पुलिस, 20 गाड़ियों के काफिले के साथ जा रहे थे लखीमपुर, बेरीकेडिंग लगा कर कांग्रेसीयों को टोल पर ही रोका।

➡️सहारनपुर- नवजोत सिंह सिद्धू को हिरासत में लिया गया, काफिले के साथ सिद्धू को हिरासत में लिया गया, बड़ी संख्या में पहुंचे पंजाबियों की पुलिस से बहस, लखीमपुर जाने की जिद पर अड़े नवजोत सिंह सिद्धू, यूपी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई।

➡️हरदोई- नव निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण, पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण, 100 बेड नवनिर्मित प्लांट का हुआ लोकार्पण, हरदोई को 3 नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट मिले, विधायक रजनी तिवारी ने प्लांट किया लोकार्पण, विधायक रजनी तिवारी,डीएम,सीडीओ मौजूद रहे।

➡️शामली- खीरी जा रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री को शामली में रोका, हरियाणा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को शामली में रोका, कुमारी शैलजा, संभालका विधायक धर्मसिंह छोक्कर मौजूद, रोके जाने पर सैंकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर बैठे, शामली के कैराना यमुना ब्रज का मामला।

➡️प्रयागराज- प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीटकर हत्या, प्रेमिका के परिवार वालों पर लगा हत्या का आरोप, प्रेमिका और उसकी मां समेत 4 पुलिस हिरासत में, 2 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मौत, धोखे से बुलाकर मेरे बेटे की हत्या-प्रेमी के परिजन, फूलपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का मामला।

➡️लखीमपुर- हिंसा में आईजी लक्ष्मी सिंह का बयान- 2 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था- आईजी, दोनों ने पूछताछ में 3 लोगों के नाम लिए-आईजी, उन तीनों ही लोगों की मौत हो चुकी है – आईजी, आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

➡️सहारनपुर- सहारनपुर-हरियाणा बॉर्डर पर बढ़ाई गई फोर्स, नवजोत सिद्धू के काफिले को लेकर अलर्ट जारी, सहारनपुर में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सतर्क, ADG मेरठ जोन राजीव सभरवाल सहारनपुर पहुंचे, DM, SSP पुलिस फोर्स के साथ बॉर्डर पर मौजूद।

➡️श्रावस्ती- दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, मुखबिर सूचना पर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, अभियुक्त पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल, मलहीपुर पुलिस ने बीरगंज चौराहे से किया गिरफ्तार।

➡️मिर्जापुर- कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी पहुंचे मिर्जापुर, पार्टी नेताओं से चुनाव की तैयारी का हाल जाना, लखीमपुर खीरी की घटना पर बोले प्रमोद तिवारी, 42 साल के राजनैतिक जीवन में वीभत्स घटना, मंत्री के इस्तीफे के बाद जांच सम्भव है-तिवारी, मेरी,प्रियंका की बात का SC ने समर्थन किया।

➡️इटावा- पीएसी वाहन और रोडवेज बस की भिड़ंत, हादसे में आधा दर्जन पीएसी जवान घायल, 4 गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल भेजा गया, कानपुर से आगरा जा रही थी 37वीं बटालियन, जसवंतनगर के कुर्सेना NH2 हाइवे की घटना।

➡️ग्रेटर नोएडा- अवैध शराब, ओवर रेटिंग रोकने के अभियान, आबकारी विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, जिला आबकारी अधिकारी, कई निरीक्षक रहे मौजूद, शराब की दुकानों पर बारकोड की गहनता से की जांच, दादरी,बादलपुर क्षेत्र में डीएम के निर्देश पर अभियान।

➡️कन्नौज- त्योहारों से पहले अवैध शराब पर शिकंजा, पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी अवैध शराब, हजारों लीटर जमीन में दबा लहन नष्ट, शराब बनाते एक को दबोचा, एक फरार, दोनों घर के अंदर बना रहे थे अवैध शराब, गुरसहायगंज के इंदुइयागंज का मामला।

➡️बहराइच- महासचिव प्रियंका गांधी ने की मुलाकात, मृतक गुरविंदर सिंह के परिजनों से मिलीं, प्रियंका गांधी को परिजनों ने वीडियो दिखाया, गुरविंदर को लगी गोली के निशान दिखाए-परिजन, प्रियंका ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

➡️गाजियाबाद- सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराई, बाइक सवार युवक-युवती नीचे गिरे, हादसे में युवक-युवती की हुई मौत, दिल्ली के रहने वाले थे दोनों मृतक, इंदिरापुरम थाना के वसुंधरा की घटना।

➡️नोएडा- डेंगू, बुखार की दवाई पिलाने वाले 2 गिरफ्तार, ठगी कर बच्चों को डेंगू की दवाई पिला रहे थे, आरोपियों के पास 8 फर्ज़ी प्रणाम पत्र बरामद, बच्चे को ड्राप पिलाने के लिए लेते थे 70 रुपए, थाना फेज 3 पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡️वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, विवि की सड़क को जामकर छात्र कर रहे प्रदर्शन, छात्रों ने विश्वविद्यालय की सड़क को किया जाम, हॉस्टल फीस को लेकर कर रहे है विरोध प्रदर्शन, लंका के BHU विवि के एलबीएस हॉस्टल का मामला।

➡️जालौन- जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण, पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया लोकार्पण, डीएम समेत जिले के तीनों विधायक रहे मौजूद, जिला चिकित्सालय उरई में किया गया लोकार्पण।

➡️लखीमपुर- लखीमपुर कांड से जुड़ी बड़ी खबर, 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, आशीष कुमार, लवकुश हुए गिरफ्तार, घटना के समय दोनों आरोपी गाड़ियों में थे, आशीष मिश्रा के दोस्त बताए जा रहे दोनों।

➡️ग्रेटर नोएडा- नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप मामला, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 माह पहले किशोरी से किया था गैंगरेप, कासना थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments