लखनऊ।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का चुनावी दंगल चरम पर है।सभी दल चुनावी अखाड़े में ऐड़ी से लेकर चोटी तक अपनी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक सभी नेताओं ने बाकी बचे हुए चरणों के होने वाले मतदान लिए पूरे दमखम के साथ जुटे हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकार तीन चरणों के हुए मतदान से मिली प्रतिक्रिया से बेहद चौकन्ने हो गए हैं। इसलिए बाकी विधानसभा सीटों के लिए भाजपा माइक्रो लेवल प्लान बनाया है और इसी प्लान के जरिए अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वांचल और गोरखपुर के आसपास लगभग एक दर्जन रैलियां करेंगे और इससे भाजपा को माहौल बनानना आसान होगा। जो फीडबैक मिला है उसके अनुसार पहले तीन चरण में हुए मतदान भाजपा के लिए उत्साहनजक नहीं है।पूर्वांचल में भाजपा की हालत ठीक नहीं है।हालत ठीक करने के लिए पीएम मोदी को लेकर मेगा प्लान तैयार किया गया है।
*अवध और पूर्वांचल में भाजपा की माइक्रोलेबल प्लानिंग*
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना हैं।सात चरण में तीन चरण में तीन चरण का मतदान हो चुका हैं।चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी बुधवार को होगा।इन चरणों में पूर्वांचल और अवध का क्षेत्र शामिल हैं।भाजपा ने इसके लिए मेगा प्लान तैयार किया है,क्योंकि बाकी चरणों में 231विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।भाजपा की रणनीति इन विधानसभा सीटों पर 2017 के विधानसभा चुनाव की तरह प्रदर्शन करने की है। भाजपा अपने प्रचार के लिए नई रणनीति तैयार कर रही है,ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपनी बात कहने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी बता सकें।भाजपा ने अपने विरोधियों को घेरने के लिए चक्रव्यूह तैयार किया है।
*भाजपा पहले तीन चरणों के फीडबैक के बाद हुई सक्रिय*
भाजपा के रणनीतिकार पहले तीन चरणों के मतदान से मिली प्रतिक्रिया से बहुत उत्साहित हैं।इसलिए बाकी विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने माइक्रो लेवल प्लान बनाया है।वहीं प्रदेश में चौथे चरण का मतदान कल होने जा रहा है।बताया जा रहा है कि शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक हुई और मैराथन बैठक देर रात तक चलती रही,ताकि अगले चरण में पार्टी को अधिक से अधिक सीटें मिल सकें।
*यूपी में धुआंधार प्रचार करेंगे पीएम मोदी*
भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में पिछले तीन चरणों में हुए मतदान को लेकर चर्चा हो चुकी है।इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी रैलियों के बारे में भी विस्तार से बात की।यूपी में 23, 27, 3 और 7 मार्च को मतदान होना है।इस लिए अब भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है।बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अगले चार चरणों में यूपी में लगभग एक दर्जन रैलियां कर सकते हैं। 23 फरवरी को बाराबंकी में रैली करेंगे।
*भाजपा घर-घर जाकर प्रचार पर कर रही फोकस*
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा घर-घर जाकर चुनाव प्रचार पर फोकस कर रही है।भाजपा के तमाम बड़े नेता यूपी में प्रचार करने में जुटे हैं।भाजपा यूपी में अन्य राज्यों के नेताओं को भी मैदान में उतार रही है।इसमें उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के सीएम भी शामिल हैं।भाजपा ने चुनाव प्रचार की रणनीति में बदलाव करते हुए विधानसभा स्तर पर बड़े नेताओं की बैठकें आयोजित करने का फैसला किया है, वहीं भाजपा डोर-टू-डोर पर ज्यादा जोर देकर खुद को जनता से जोड़ना चाहती है।