*मुहल्लों का पानी नालों में जाना चाहिए पानी के वजह से मोहल्ले वासियों को नहीं होनी चाहिए दिक्कत- मुख्यमंत्री*
*गोरखपुर।* /प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के दौरान गोरखनाथ स्पोर्ट्स कॉलेज फोरलेन का निरीक्षण कर बंद है। रेलिंग बनालो को देखा कार्यदाई संस्था से कहा कि मुहल्लों का पानी नालों में आना चाहिए पानी के वजह से मोहल्ले वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए सीएम योगी ने मोहल्ले वासियों के छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट दिया और बच्चों से वार्ता किया कि अब रोड बन जा रहा है तो ठीक है ना। सीएम योगी ने कार्यदाई संस्था से कहां की गुणवत्ता से किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता समय बद्ध तरीके से निर्माण कार्य होना चाहिए जिसका कारदायी संस्था पूरा ध्यान रखें। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सीएम योगी ने प्रशासन व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को यह निर्देश गोरखनाथ स्पोर्ट्स कॉलेज रोड के निरीक्षण के दौरान दिए। साथ ही प्रोजेक्ट मैप का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं में समयबद्धता और गुणवत्ता अनिवार्य शर्त होनी चाहिए। ।इस दौरान उन्होंने खुद भी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखा कारदायी संस्था से कहा कि मुहल्लों का पानी नाले में आना चाहिए मोहल्ले वासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, महापौर सीताराम जयसवाल जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई व तमाम अधिकारी आदि मौजूद रहे।