13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तर प्रदेशCM योगी ने सारा दौरा रद्द कर लिया

CM योगी ने सारा दौरा रद्द कर लिया





*CM योगी ने सारा दौरा रद्द कर लिया लखीमपुर घटना पर संज्ञान, बोले- दोषी नही बख्शे जाएंगे, अजय मिश्रा बोले- घटनास्थल पर न मैं था और न ही मेरा बेटा*

 

लखीमपुर में हुए दुःखद घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है. एक प्रेस रिलीज में मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार इसमें कारणों के तह तक जाएगी, दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करेगी. इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है. पुलिस-बटालियन मुस्तैद हैं.

 

वहीं केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने उन आरोपों को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि कथित तौर पर जो गाड़ी किसानों के ऊपर चढ़ाई गई उसे, उनका बेटा चला रहा था. उन्होंने कुछ समाज विरोधी तत्वों पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुद को किसान के तौर पर पेश किया और यह बवाल हुआ जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई.

 

उन्होंने कहा कि हमार कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए गए हुए थे, मैं भी उनके साथ था. उसी समय कुछ शरारती तत्वों ने काफिले पर हमला कर दिया जिसके चलते गाड़ी का चालक घायल हो गया और वह कार पर नियंत्रण खो बैठा. बेटे पर लग रहे आरोप पर सफाई देते हुए, उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ओपन एरिया में हो रहा था, हजारों लोग मौजूद थे, इस दौरान पुलिस और प्रशासन भी मौजूद था.मेरा बेटा भी वहां 11 बजे से मौजूद था और कार्यक्रम खत्म होने तक वो वहीं रहा.

 

टेनी ने यह दावा भी किया कि शरारती तत्वों ने पथराव किया और आगजनी की. उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व किसानों के प्रदर्शन में घुसे. घटना के बाद उनकी पहचान सामने आई है. वे रोनपाड़ा और बहराइच इलाके के हैं. इन लोगों के पथराव किया और गोलियां चलाईं. यहां तक कि इन लोगों ने बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं को भी मार दिया. हमारे कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा गया.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments