Homeअपराधआबकारी विभाग के छापे में पकडी गई अवैध शराब व लहन,4 लोगों...

आबकारी विभाग के छापे में पकडी गई अवैध शराब व लहन,4 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत

सुल्तानपुर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश के क्रम में एवं जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के कुशल नेतृत्व में 14 दिसम्बर को सुभाषचंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम मय स्टाफ साकेत कुमार राय प्रधान आबकारी सिपाही, अरविंद कुमार वर्मा आबकारी सिपाही, मोहम्मद इरफान आबकारी सिपाही एवं प्रशांत कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन अयोध्या प्रभार मय स्टाफ ग्राम चुनहा थाना कोतवाली नगर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 38 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर लगभग 400 किलोग्राम लहन नष्ट कर, 04 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की गई। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारकोड एवं क्यूआर कोड स्कैन किया गया। जांच में किसी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर ने बताया की किसी भी किमत में जनपद में अवैध शराब का कारोबार नही होने दिया जाएगा,शासन के द्वारा निर्धारित नियम और आदेश-निर्देश के अनुरूप ही शराब नीति को बढा़या जाएगा,उलंघन करने वालों के विरूध अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।दूसरी तरफ आबकारी निरीक्षक सुभाषचंद्र सिंह ने बताया की अवैध शराब और उसका कारोबार करने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments