15.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तर प्रदेशपीएम मोदी का अयोध्या दौरा... 3 कश्मीरी युवक पकड़े गए: सुल्तानपुर में...

पीएम मोदी का अयोध्या दौरा… 3 कश्मीरी युवक पकड़े गए: सुल्तानपुर में होटल से एक युवती के साथ मिले, रेड के दौरान संदिग्ध गतिविधि पर लिया गया एक्शन





सुल्तानपुर-पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे के कुछ घंटे पहले ही सुल्तानपुर के एक होटल से तीन कश्मीरी युवकों को पकड़ा गया है। VVIP मूवमेंट के चलते पुलिस ने होटल में रेड की थी। इसके बाद तीनों की संदिग्ध एक्टिविटी को देखते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया। उनके साथ एक लड़की भी थी। सभी से पूछताछ जारी है।

पूरा मामला ख्वाजा कॉम्प्लेक्स में बने होटल का है। यहां एक युवती के साथ तीन कश्मीरी युवकों को रात के एक बजे डिटेन किया गया। युवती को भी थाने लाया गया है। चारों की आइडेंटिटी का वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

कश्मीरी युवक यहां क्यों और किस काम के लिए आए थे? पुलिस इस बिंदु पर गहनता से पड़ताल कर रही है। नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी की टीम चारों से सवाल-जवाब कर रही है।

सुलतानपुर शहर के एक होटल से पुलिस ने तीन कश्मीरी युवकों और एक युवती को हिरासत में लिया है। इसका एक वीडियो सामने आया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या में पीएम के होने वाले कार्यक्रम को लेकर रेड की गई थी। इसके बाद यह एक्शन लिया गया है। चारों को ख्वाजा कॉम्प्लेक्स में बने होटल से इन्हें हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

कोतवाली नगर पुलिस शुक्रवार रात सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी टीम के साथ रात में रेड करने पहुंचे थे। यह रेड VVIP मूवमेंट के चलते की जा रही थी। होटलों और रेस्टोरेंट पर जब पुलिस टीम पहुंची, तो यहां तीन कश्मीरी युवकों की एक्टिविटी संदिग्ध लगी।

जानकारी के अनुसार होटल से तीन कश्मीरी युवक व एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए कश्मीरियों को एक जीप व युवती को महिला पुलिस कर्मी ने दूसरे वाहन पर बैठाया और कोतवाली लेकर गए, जहां पुलिस सभी से जांच-पड़ताल कर रही है। आईडी आदि लेकर पुलिस ने वेरीफिकेशन शुरू किया है।

होटल से पुलिस ने तीन संदिग्ध कश्मीरी युवकों को हिरासत में लिया है।

पूरी कार्रवाई देर रात 1 बजे शुरू हुई थी। जानकारी मुताबिक, पुलिस टीम तीनों युवकों के डॉक्यूमेंट मांगे हैं। इसके साथ ही तीनों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की जा रही है। वह यहां क्यों आए थे? इस सवार के साथ तीनों की आइडेंटिटी का वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

लोगों में होटल को लेकर चर्चा।

वहीं मोहल्ले में होटल की कारगुजारियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस मामले को दूसरा मोड़ देकर मिनीमाइज करने में जुटी है। इस बाबत नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अयोध्या में पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर जांच पड़ताल की जा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments