15.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तर प्रदेशयूक्रेन में फंसा है मेरठ का छात्र प्रियांशु, 25 फरवरी का था...

यूक्रेन में फंसा है मेरठ का छात्र प्रियांशु, 25 फरवरी का था वापसी का टिकट





लखनऊ।रूस और यूक्रेन के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो चुकी हैं।यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत सरकार ने यूक्रेन में रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि यूक्रेन में इस वक्त स्थिति काफी क्रिटिकल है। कृपया अभी शांति बरतें और जहां पर आप मौजूद हैं, वहीं पर किसी सुरक्षित ठिकाना तलाश लें।आप अपने घरों में,अपने हॉस्टल में रहें।इस बीच यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों के परिजन दशहत में है।

MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था मेरठ का प्रियांशु

 

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मलियाना में रहने वाले उपन्यासकार विनोद प्रभाकर के बेटे प्रियांशु प्रभाकर भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।प्रियांशु यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे।श और युद्ध के हालात के बीच में ही फंस गए हैं। प्रियांशु को 25 फरवरी को वापस लौटने वाले थे।टिकट भी हो चुका था,लेकिन यूक्रेन में एयरपोर्ट खाली करा लिए गए। इस वजह से प्रियांशु के भारत आने की उम्मीद फिलहाल खत्म हो चुकी है।

 

कैंपस के ऊपर से गुजर रहे रूस के लड़ाकू विमान

 

मेरठ के कई छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और हमले के बाद वे वहां फंस गए हैं। प्रियांशु ने फोन पर परिजनों को बताया कि सभी भारतीय छात्रों को यूनिवर्सिटी कैंपस में ही इकठ्ठा कर लिया गया है। कैंपस के ऊपर से रूस के लड़ाकू विमान गुजर रहे हैं।रूस के हमले का केंद्र सेना है, जिससे वह सुरक्षित हैं लेकिन खतरा पूरी तरह बना हुआ है।

 

30 हजार का हवाई टिकट हुआ 60 हजार का

 

प्रियांशु के पिता विनोद प्रभाकर डरे हुए हैं।उन्होंने कहा कि हमने तो बेटे को यूक्रेन की डिग्री लेने भेजा था,लेकिन अब लगता है कि वह रूस की डिग्री लेकर लौटेगा और अब तो यूक्रेन का हवाई यात्रा का टिकट 30 हजार से दो गुना 60 हजार कर दिया गया है।उन्होंने केंद्र सरकार पर बेरुखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को जिम्मेदारी उठाते हुए यूक्रेन गए भारतीय 25-30 हजार छात्रों को निशुल्क भारत लाने का प्रबंध कराना चाहिए था,लेकिन सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

 

पुतिन ने किया यूक्रेन के भीतर सैन्य ऑपरेशन का ऐलान

 

आपको बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के भीतर सैन्य ऑपरेशन का ऐलान कर दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने गवाहों के हवाले से खबर दी है कि पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना घातक हथियारों, टैंकों और तोपों के साथ घुस गई है। वहीं, रिपोर्ट है कि पूर्वी यूक्रेन में रूसी सैनिकों ने अब अपना नया बेस बनाने का फैसला लिया है। रूस ने पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुगांस्क को स्वतंत्र राज्य घोषित करने के साथ ही मिंस्क समझौते को तोड़ दिया है और रूस के इस कदम के खिलाफ अमेरिका ने नए प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है।

 

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

 

भारत सरकार ने यूक्रेन में रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यूक्रेन में इस वक्त स्थिति काफी क्रिटिकल है। कृपया अभी शांति बरतें और जहां पर आप मौजूद हैं, वहीं पर किसी सुरक्षित ठिकाना तलाश लें। आप अपने घरों में, अपने हॉस्टल में रहें।वहीं ऐसे लोग, जो राजधानी कीव की तरफ जा रहे हैं, या फिर कीव के दक्षिणी हिस्से की तरफ जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो फिलहाल के लिए अपने अपने शहरों में वापस लौट आएं। खासकर उन क्षेत्रों में चले जाएं जो सुरक्षित हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments