15.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तर प्रदेशवायुसेना के विमानों के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना 'रणवे', PM ने किया...

वायुसेना के विमानों के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना ‘रणवे’, PM ने किया उद्घाटन, सुखोई, जगुआर, मिराज से हरक्युलिस तक…जैसों के करतब से खिला*





उत्तर प्रदेश के लिए आज का दिन नई सौगात लेकर आया. पीएम नरेंद्र मोदी ने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्धाटन किया. 22,500 करोड़ रुपये की लागत से बना 6 लेन का यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ेगा. इस एक्सप्रेस वे पर 3.2 किलोमीटर की एक हवाई पट्टी भी बनाई गई है ताकि आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतर सकें. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उद्घाटन के बाद वायुसेना के विमानों ने एयरशो भी दिखाया. इसे देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घातक लड़ाकू विमान सुखोई, जगुआर और मिराज 2000 ने लैंडिंग की. सुल्तानपुर के सूर्य प्रताप सिंह ने सुखोई विमान को उड़ाया. सुखोई विमान इस दौरान हवा में करतब करता भी नजर आया. इससे पहले पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के विमान सी-130 हरक्युलिस से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर उतरे. भारतीय वायुसेना के इस लड़ाकू विमानों की गर्जना आसमान में गूंजती सुनाई दी गई. भारी तादाद में लोगों ने इस एयरशो का लुत्फ उठाया.

 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, राज्य में पिछले मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में विकास उन जगहों तक सीमित था जहां उनके घर, परिवार थे लेकिन वर्तमान सरकार पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी विकास का काम कर रही है. मोदी ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे राज्य के विकास का एक्सप्रेस-वे है, यह एक्सप्रेस-वे राज्य की प्रगति का एक्सप्रेस-वे है, यह एक्सप्रेस-वे राज्य की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है. उन्होंने कहा, 3 वर्ष पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब मैंने यह नहीं सोचा कि इस एक्सप्रेस-वे पर मैं विमान से उतरूंगा भी.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments