Homeउत्तर प्रदेशओवैसी को झटका देने वाले राजभर की AIMIM ने बढ़ाई टेंशन,जहूराबाद में...

ओवैसी को झटका देने वाले राजभर की AIMIM ने बढ़ाई टेंशन,जहूराबाद में घिरे सुभासपा मुखिया

लखनऊ।उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव अपने पूरे रंग में है।प्रदेश में पहले और दूसरे चरण का चुनाव भी हो चुका है।इस बार विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और करहल से समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं।गोरखपुर और करहल सुर्खियों में छाई है।अब गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा में भी चुनावी दंगल काफी दिलचस्प हो गया है।

समाजवादी पार्टी गठबंधन के खास साझेदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद विधानसभा से चुनावी मैदान में उतर कर ताल ठोक रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने जिस तरह से राजभर की चुनावी मैदान में घेरेबंदी की है उससे तो चुनौती बढ़ गई है।असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी अब राजभर के खिलाफ प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है।

ओवैसी की पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ शौकत अली को चुनावी मैदान में उतारा है।ओवैसी की पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में प्रत्याशी उतारा जाना इसलिए दिलचस्प है क्योंकि समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने से पहले राजभर ने ओवैसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

आपको बता दें कि जहूराबाद विधानसभा में राजभर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मजबूत किलाबंदी कर रखी है।समाजवादी सरकार में मंत्री रही शादाब फातिमा टिकट कटने के बाद बहुजन समाज पार्टी में चली गईं और मायवती ने उन्हें राजभर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार दिया है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने यहां से दो बार के विधायक रहे कालीचरण राजभर को चुनावी मैदान में उतार दिया है।ऐसे में यहां चुनावी दंगल का त्रिकोणीय मुकाबला बेहद दिलचस्प हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments