22.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


HomeअपराधSC ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर लिया स्वत: संज्ञान, आज सुनवाई, CJI...

SC ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर लिया स्वत: संज्ञान, आज सुनवाई, CJI को इंटरवेंशन पत्र भेज CBI जांच की भी मांग*





सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी कांड का स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस एनवी रमणा की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय पीठ इस मामले में आज सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली अन्य 2 न्यायमूर्ति शामिल हैं.  इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेते हुए कदम उठाना चाहिए.

वहीं इस मामले में प्रयागराज के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने स्वदेश एनजीओ व प्रयागराज लीगल एड क्लीनिक की ओर से देश के चीफ जस्टिस को एक इंटरवेंशन एप्लीकेशन भेज कर पूरी की घटना की जांच सीबीआई से कराने और दोषी अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की है. इतना ही नहीं पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में शुरू करने की मांग की गई. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा का स्वतः संज्ञान लिया है और आज इस मामले की सुनवाई भी होगी.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments