Homeउत्तर प्रदेश*बेरोजगार बनेंगे सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर*

*बेरोजगार बनेंगे सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर*

*जनपद के समस्त ब्लाकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर भर्ती हेतु शिविरों का आयोजन 12 नवम्बर से प्रारम्भ।*

सुलतानपुर 01 नवम्बर/जनपद सुलतानपुर के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है, इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानो सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा।
विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है, जिसमें *विकास खण्ड दूबेपुर में 12 नवंबर, 2021 को, विकास खण्ड कूरेभार में 13 नवंबर को, विकास खण्ड धनपतगंज में 15 नवंबर को, विकास खण्ड बल्दीराय 16 नवंबर को, विकास खण्ड कुड़वार में 17 नवंबर को, विकास खण्ड मोतिगरपुर 18 में नवंबर को, विकास खण्ड जयसिंहपुर में 19 नवंबर को, विकास खण्ड दोस्तपुर में 20 नवंबर को, विकास खण्ड पीपी कमैचा में 22 नवंबर को, विकास खण्ड लंभुआ में 23 नवंबर को, विकास खण्ड कादीपुर में 24 नवंबर को तथा विकास खण्ड भदैया में 25 नवंबर, 2021 को भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है।* किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं|
इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला विकास अधिकारी डी०आर० विश्वकर्मा ने सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा भर्ती अधिकारी रजनीश राय के द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे।
भर्ती अधिकारी रजनीश राय ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा ।
———————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments