13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तर प्रदेशप्रदेश के चुनिंदा ग्राम प्रधानों में शामिल हुए इसौली ग्रामसभा के प्रधान

प्रदेश के चुनिंदा ग्राम प्रधानों में शामिल हुए इसौली ग्रामसभा के प्रधान





प्रतिनिधि शाकिर अब्बास किए गए राजधानी में सम्मानित

बल्दीराय/सुलतानपुर उत्तर प्रदेश की ग्रामसभाओं में होने वाले विकास कार्यों तथा कौशल विकास मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों के द्वारा दिए गए योगदान की समीक्षा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिशन निदेशक आन्द्रा वामसी के द्वारा की गई, उत्तर प्रदेश की कुल 58194 ग्रामसभाओं में विकास व कौशल विकास मिशन के क्षेत्र में हुए कार्यों की मिशन निदेशक की समीक्षा में प्रदेश की चुनिंदा ग्रामसभाओं में इसौली ग्रामसभा का चयन करते हुए प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास को सम्मानित किया गया, शाकिर अब्बास पिछले 22 साल से इसौली ग्रामसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, 2005 से 2010 तक शाकिर अब्बास जिला पंचायत सदस्य रहे, उसके बाद से लगातार इसौली ग्रामसभा के प्रधान चुने जाते रहे, बीते त्रिस्तरीय चुनाव में इसौली ग्रामसभा आरक्षित ग्रामसभा में चयनित होने के बाद हरिराम को शाकिर अब्बास ने इसौली ग्रामसभा से प्रधान पद के लिए उम्मीदवार बनाया, ग्रामीणों ने शाकिर अब्बास पर भरोसा करते हुए हरिराम को इसौली ग्रामसभा की कमान सौंप दिया, हरिराम ने इसौली ग्रामसभा में बेहतर विकास के लिए शाकिर अब्बास को अपना प्रतिनिधि बनाते हुए इसौली को आदर्श ग्रामसभा बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को इसौली में लाने व ग्रामीणों को उसका लाभ दिलाने के लिए कौशल विकास मिशन योजना से युवाओं व बालिकाओं को भविष्य में रोजगार से जोड़ने के लक्ष्य की पूर्ति करवाना है। इसी उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिला व 58194 ग्रामसभा में कौशल विकास मिशन के क्षेत्र में हुए कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन में इसौली ग्रामसभा ने बाजी मारते हुए प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, प्रतिनिधि शाकिर अब्बास ने बताया की पिछले 22 वर्षों से इसौली ग्रामसभा के लोगों की सेवा कर रहा हूँ, भविष्य में भी ग्रामसभा और यहा के रहने वाले भाई, बहन व बुजुर्गों की ख़िदमत करता रहूंगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments