Homeउत्तर प्रदेशबेरोजगारों ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें! UP कांग्रेस मुख्यालय पर राजस्थान के...

बेरोजगारों ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें! UP कांग्रेस मुख्यालय पर राजस्थान के बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन, बोले- चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ करेंगे प्रचार*

राजस्थान के बेरोजगारों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. आज राजस्थान से उत्तर प्रदेश पहुंचे 50 से अधिक बेरोजगारों ने UP कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान बेरोजगारों ने कहा कि अगर समय रहते राजस्थान सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया. तो UP विधानसभा चुनाव में राजस्थान के बेरोजगार कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे.

 

राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी की है. जयपुर में 1 महीने से बेरोजगार धरने पर बैठे हैं लेकिन कांग्रेस के नेताओं के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. ऐसे में अब राजस्थान के बेरोजगार उत्तरप्रदेश में भी कांग्रेस के खिलाफ महापड़ाव डालेंगे.

 

उपेन ने कहा कि फिलहाल हम शांतिप्रिय तरीके से हमारी मांगों को कांग्रेस के आला नेताओं तक पहुंचाएंगे लेकिन अगर फिर भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया. तो 24 नवंबर को होने वाली प्रियंका गांधी की रैली में राजस्थान के एक हजार से ज्यादा बेरोजगार विरोध करेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वादाखिलाफी को आम जनता तक पहुंचाएंगे.

 

बता दें कि राजस्थान में रीट, सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की CBI जांच समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर 1 महीने से ज्यादा वक्त से बेरोजगार आंदोलनरत हैं. इस दौरान सरकार और बेरोजगारों के बीच 3 बार वार्ता भी हो चुकी है लेकिन हर बार वार्ता विफल रही है. ऐसे में आप बेरोजगार कांग्रेस के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments