Homeउत्तर प्रदेशसपा सरकार में यूपी डकैती में नंबर वन था, आज विकास में...

सपा सरकार में यूपी डकैती में नंबर वन था, आज विकास में सबसे आगे:अमित शाह

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाकी बचे दो चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों के नेता कमर कसकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं।इसी क्रम में भाजपा के शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को जिले के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 2,000 करोड़ की जमीन माफियाओं ने कब्जाई थी। योगी की सरकार ने 2,000 करोड़ की जमीन को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के लिए आवास बनाए हैं।

भाजपा के शाह ने कहा कि आज यूपी दूध उत्पादन में, आंवला उत्पादन में, गन्ना उत्पादन में, चीनी उत्पादन में, आलू उत्पादन में, हरी मटर के उत्पादन में पहले नंबर पर है।पांच साल पहले किसी में भी यूपी नंबर वन नहीं था। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले तक डकैती में, महिलाओं के साथ अत्याचार में, अपहरण-फिरौती में, हत्या के मामलों में यूपी नंबर एक था। योगी की सरकार में यूपी में डकैती के मामलों में 70 फीसदी की कमी, लूट में 69 फीसदी, हत्या में 29फीसदी, रेप के मामलों में 52फीसदी कमी आई है।

भाजपा के शाह ने आगे कहा कि एक समय था,यूपी में ताजिया, रमजान में 24 घंटे बिजली आती थी,लेकिन जन्माष्टमी, दीपावली, होली में 24 घंटे बिजली नहीं आती थी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने बिजली का धर्म तय कर दिया था। भाजपा सरकार ने सभी त्योहारों में 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। अखिलेश गर्मी आते ही विचलित हो जाते हैं और पूरे परिवार के साथ चार्टर विमान से लंदन चले जाते हैं। ऐसे नेता क्या आपका भला कर सकते हैं।

भाजपा के शाह अमित शाह ने कहा कि जनता अबकी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवा कर जीत का चौका लगाने जा रही है।अब बुआ,बबुआ,चाचा,भतीजा का यूपी में खाता नहीं खुलने वाला है। उन्होंने कहा कि जनता को प्रत्येक जिले में मिनी मुख्यमंत्री वाली सपा सरकार नही चाहिए। जनता को राष्ट्रवादी भाजपा की सरकार चाहिए। जनता को पाकिस्तान के घर मे घुस कर मारने वाली सरकार चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments