राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार भी दिवाली बिना पटाखों वाली ही रहेगी. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने 1 जनवरी 2022 तक राजधानी में सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही पटाखों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है. कमेटी ने पटाखों पर बैन लगाने का आदेश जारी कर दिया है. पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के जारी आदेश में पटाखों पर रोक लगाने की 2 वजहें बताई गई है. पहली वजह कोरोना को बताया गया है. आदेश में लिखा गया है कि दिल्ली में कोरोना की एक और लहर आने का खतरा है, ऐसे में अगर पटाखों को फोड़ने की अनुमति दी जाती है तो लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होगा.
दूसरी और बड़ी वजह प्रदूषण बताई गई है. आदेश के मुताबिक, सर्दियों में दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है और पटाखों के जलाने से ये समस्या और गंभीर हो सकती है. इसके अलावा पटाखों के जलाने से प्रदूषण बढ़ने से कई तरह की हेल्थ से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं. आदेश में ये भी लिखा है कि पटाखों के जलाने से खतरनाक केमिकल और गैस निकलती हैं जो वायु प्रदूषण का कारण बनती हैं और इससे लोगों को फेफड़ों और दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा है.