नागचंद्रेश्वर मंदिर, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के तीसरे तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर एक प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर साल में केवल एक बार 24 घण्टे के लिए दर्शनार्थियों के लिए नागपंचमी के दिन दर्शन के लिए खुलता है। इस मंदिर में भगवान शिव, देवी पार्वती और गणेश जी की एक दुर्लभ प्रतिमा है, जो 11वीं शताब्दी की बताई जाती है और इसे नेपाल से लाया गया था। इस प्रकार की मूर्ति कही और नही है।
मंदिर का निर्माण परमार राजा भोज ने 11वीं शताब्दी में करवाया था.
सिंधिया शासक महाराज राणोजी सिंधिया ने 1732 में महाकालेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था, जिसमें नागचंद्रेश्वर मंदिर भी शामिल था.
आज रात 12 बजे से कल रात 12 बजे तक श्रद्धलों के लिए मंदिर खुला रहेगा,इसके बाद मंदिर के पट 1 साल बाद ही खुलेंगे,