करतारपुर कॉरिडोर कल यानी 17 नवंबर से गिर खुलने जा रहा है. काफी समय से इसकी मांग सिख नेताओं और श्रद्धालुओं की तरफ से की जा रही थी. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए आज इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि एक बड़े फैसले के तहत मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोलने का फैसला किया गया है. इससे बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को फायदा होगा. गृह मंत्री ने कहा कि यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय को लेकर मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है.
गृह मंत्री ने अगले ट्वीट में कहा कि राष्ट्र 19 नवंबर को श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए तैयार है. मुझे भरोसा है कि पीएम मोदी की सरकार के करतापुर साहिब कॉरिडोर दोबारा खोलने के फैसले से देशभर में खुशी और आनंद में बढ़ोतरी होगी.
जबकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार के इस फैसले की सराहना की है. अमरिंदर ने ट्वीट करते हुए कहा, समय से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मेरा गहरा आभार. गुरु नानक देव जयंती के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं को पवित्र स्थल पर जाने का अवसर मिलेगा.