22.2 C
Dehradun
Wednesday, November 20, 2024


Homeपंजाबपूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह राजनीति करना चाहते थे मूसेवाला, इंटरव्यू...

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह राजनीति करना चाहते थे मूसेवाला, इंटरव्यू में रखी थी बेबाकी से बात





पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला ने फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान भले ही वह चुनाव नहीं जीत पाए थे लेकिन उनकी कई बातें हैं जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। एक बार जब उनसे मीडियाकर्मी ने सवाल किया कि उनका रोल मॉडल नेता कौन है। इस पर उनका जवाब था कि उनके लिए जनता ही रोल मॉडल है। जनता ही तय करती है कि उन्हें क्या करना है। जब उनसे पूछा गया कि वह चुनाव जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो किस नेता की तरह काम करेंगे तो इस पर उनका जवाब था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुनेंगे क्योंकि वह जब प्रधानमंत्री थे तो मुंह से कम बोलते थे लेकिन उनका काम अधिक बोलता था। उन्होंने उस मुश्किल समय में देश को नई दिशा थी जब देश के आर्थिक हालत बिगड़ चुके थे। हालांकि उनका मानना था कि हरेक राजनीतिक पार्टी में अच्छे लोग होते हैं। दूसरी तरफ उनसे जब पूछा गया कि वह पंजाब का मुख्यमंत्री कैसा चाहते हैं। उनका कहना था कि ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री होना चाहिए जिसे धर्म के बारे अच्छी जानकारी हो क्योंकि हमारे पंजाब में सभी धर्मों की बेअदबी कर हमें लड़ाया जाता है। मैं गाना बंद कर देता हूं, गैंगस्टर रुक जाएंगे क्या इस दौरान जब पत्रकार ने सिद्धू मूसेवाला से सवाल पूछा कि कि वह अपने गानों में गैंगस्टर व असलहे के बारे में लिखते हैं। इससे युवा प्रभावित होते हैं। इस पर सिद्धू मूसेवाला का जवाब था कि वह दस साल के लिए गैंगस्टरों पर गाने नहीं गाएंगे। सारी इंडस्ट्री भी ऐसा ही करेगी। आप मुझे लिखकर दो कि उसके बाद गैंगस्टर खत्म हो जाएंगे। उनका कहना था





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments