13 C
Dehradun
Monday, January 26, 2026


Homeउत्तराखंडअचानक आग लगने से 2 बाइक जलकर राख़ हो गयी
spot_img

अचानक आग लगने से 2 बाइक जलकर राख़ हो गयी

चकराता कालसी क्षेत्र के ग्राम अष्टी मे अचानक आग लगने से 2 बाइक जलकर राख़ हो गयी और अन्य कुच बाइक्स को हल्का नुक़सान हुआ है, आग लगने के कारण अभी पता नही चल पाये हैं।

बड़ी मशकत के बाद गाँव वालों ने इकट्ठा होकर आग को बुझाया। पूर्व महासचिव प्रदीप सिंह तोमर ने गाँव वालों व सभी क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने की नसीहत दी उन्होंने कहा की इस तरह की घटना से गाँव को भारी जान माल का नुक़सान भी हो सकता है।

आग भुजानेवालों में विपिन तोमर, शूरवीर तोमर, पुरन सिंह तोमर रवि तोमर देवेंद्र तोमर जसपाल तोमर, रणवीर सिंह, राजेन्द्र तोमर, कलमा देवी, सबबो देवी सुनीता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments