उत्तराखंड में आई दैविय आपदा में शहीद हुए एंव पीड़ित लोगो के लिए गांधी रोड पंडित दीनदयाल पार्क में शोकसभा का आयोजन किया! जिसमें सर्वसमाज के धर्मगुरुओ के दुआ प्राथना एंव दो मिनट का मौन धारण किया गया!
कार्यक्रम में सर्वसमाज के धर्मगुरु, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल जी, महानगर अध्यक्ष जावेद आलम वरिष्ठ आंदोलनकारी शाहिद क़ुरैशी पार्षद मोंटी कोहली, मास्टर हाजी शकील अहमद, आज़म खान, प्रदेश मंत्री अंकुर जैन, प्रदेश मंत्री हाजी सलीम अहमद, मंसूर खान, अमीर क़ुरैशी, नदीम अकबर, रमज़ान अली, अब्दुल क़ादिर, शमशाद क़ुरैशी एंव सोशल मीडिया प्रभारी इमरान मौजूद रहे!!