11.2 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026


Homeउत्तराखंडअल्मोड़ा - लोद के जंगल में आग बुझाने के दौरान लापता हुए...
spot_img

अल्मोड़ा – लोद के जंगल में आग बुझाने के दौरान लापता हुए 04 युवकों का एसडीआरएफ पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू।

देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि लोद जंगल सोमेश्वर में आग लग गई है जिसमे 04 लोग आग बुझाने के लिए गए थे और वह अपने मार्ग से विचलित होकर जंगल में काफी आगे निकल जाने के पश्चात वे लोग रास्ता भटक गए और नेटवर्क क्षेत्र से भी बाहर हो गए।

 

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सरियापानी से उपनिरीक्षक राम सिंह बोरा के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

 

एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, परंतु काफी खोजबीन के पश्चात उक्त लोगों का कोई पता नहीं चल पाया व रात्रि अधिक होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन रोका गया।

 

एसडीआरएफ टीम द्वारा आज दिनांक 27 अप्रैल 2022 को भोर होते ही पुनः सर्चिंग के लिए टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्चिंग शुरू की, सर्चिंग के दौरान उक्त लोगों को उदयपुर गोलज्यू मंदिर के पास से सकुशल ढूंढकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 

लापता लोगों के नाम :-

01. राहुल पाण्डे पुत्र श्री अनिल पाण्डे उम्र 21 वर्ष निवासी कौसानी।

 

02. अभय सिंह परिहार पुत्र श्री ओनन्द परिहार उम्र 21 वर्ष निवासी हल्द्वानी।

 

03. कमल सिंह कनियाल पुत्र श्री जी0एस0 कनियाल उम्र 22 वर्ष निवासी हल्द्वानी।

 

04. राजेश सिंह राणा s/0 श्री पी0एस0राणा निवासी SSJ कैम्पस सोमेश्वर।

 

चारों युवक B.S.E अल्मोड़ा में अध्ययन कर रहे हैं।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments