राजपुर रोड स्थित R T O कार्यालय विशेषकर नए लार्निग व टेस्टिंग संबंधित कार्यालय झाजरा शिफ्ट करने का परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जनहित में इसे यथावत रोकने की मांग की है।
प्रदीप कुकरेती ने अधिकारियों की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक नए लर्नर को RTO विभाग के अधिकारी सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतारने को मजबूर कर रहे है। यदि कोई भी दुर्घटना हुई तो कोन जिम्मेदार होगा।
राज्य आंदोलनकारी मंच के जगमोहन सिंह नेगी व रामलाल खंडूड़ी ने मंत्री जी से मांग की कि कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाय जन सुविधाओ को बढ़ाया जाए और पारदर्शिता को बनाए रखे जिससे आमजन को राहत मिले।
आज लर्निंग ड्राइविंग टेस्टिंग एवं लाइसेंस बनाने हेतु सभी संबंधित कार्यों को देहरादून संभाग राजपुर रोड से प्रतिस्थापन कर चालक प्रशिक्षण संस्थान (झाझरा ) रोके जाने हेतु कई संगठन जिसमे सिटी बस महासंघ , उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच , मेक्सी केब एसोशियेशन , टेंपो एसोशियेषन व अन्य संस्थाओ ने ज्ञापन भेजा
आपको याद दिलाते चले कि यह सचिव परिवहन द्वारा प्रेषित पत्र दिनांक 27 अप्रैल 2022 के द्वारा दिए गए निर्णय जिसमें समस्त लाइसेंस कार्यों को चालक प्रशिक्षण केंद्र (झाझरा)में भेजे जाने हेतु *दिनांक 15 मई 2022* तक निर्देश दिए गए हैं जिसकी अब आखिरी तारीख 30 जून 2022 तक की गई हैं ।जिसका जन हितों कों के हितों को देखते हुए अपना विरोध दर्ज कराता है और जिसके निम्न कारण हैं:-
(1) चालक प्रशिक्षण केंद्र जो झाझरा में स्थित है वह केंद्र सरकार के सहयोग एवं राज्य सरकार के द्वारा पीपी मोड में सिर्फ चालको के प्रशिक्षण के लिए खोला गया हैं।
(2) चालक प्रशिक्षण केंद्र जो नेशनल हाईवे होते हुए मुख्य मार्ग से 03 किलोमीटर की दूरी पर है और घंटाघर से दूरी जो 18 किलोमीटर के आसपास बैठती है। जिसमें कि नए लर्निंग वाहन चालक को जिसमें महिलाएं , छात्राएं , छात्र एवं अन्य व्यक्तियों को अपनी जान जोखिम में डालकर अपने लर्निंग लाइसेंस को बनाने के लिए लंबी दूरी जाने को मजबूर होना पड़ेगा।
(3) शहर एवं अन्य ग्रामीण इलाकों से इतनी लंबी दूरी जाने वा आने वाले पर पेट्रोल एवं डीजल के लिए अतिरिक्त धनराशि खर्च करनी पड़ेगी जो वर्तमान समय में लोगों के जीवन यापन पर भारी खर्च में इजाफा करेगी।
(4) शहर एवं अन्य ग्रामीण इलाकों से इतनी लंबी दूरी जाने-आने पर पूरे दिन का समय व्यतीत करना पड़ेगा जो कहीं ना कहीं प्राइवेट जॉब एवं रोजाना ध्याड़ी कमाने वाले लोगों को अपनी रोजी रोटी में 1 दिन के ध्याड़ी का नुकसान उठाना पड़ेगा।
(5)वहां ना तो पुरुषों एवं महिलाओं के लिए बैठने का स्थान है और ना ही वहां पर खानपान की व्यवस्था है ।
(6) यदि किसी भी व्यक्ति के डॉक्यूमेंट में कमी या डॉक्यूमेंट पूरे ना हो तो दोबारा अगले दिन भी जाने से 2 दिन का समय एवं अतिरिक्त धनराशि का नुकसान उठाना पड़ेगा।
सभी ने उपरोक्त बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए जनता के हितों एवं चालक परिचालकों के हितों को देखते हुए चालक प्रशिक्षण केंद्र (झाझरा) में लर्निंग ड्राइविंग, लाइसेंस के समस्त कार्य को जाने से रोका जाए अन्यथा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच जन हितों एवं अपने हितों को देखते हुए हमें भी मजबूरन आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।