18.2 C
Dehradun
Monday, January 26, 2026


Homeउत्तराखंडभारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का...
spot_img

भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्याथिति के रूप में पधारे राज्य सभा सांसद नरेश बंसल , राजपुर रोड विधायक खजान दास , भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट , भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी ने किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन 300 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के चीफ रेफरी का दायित्व का निर्वाहन बलजीत सिंह जने किया।

प्रतियोगिता में पधारे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद नरेश बंसल एवं राजपुर रोड विधायक खजान दास ने कहा की सर्व प्रथम इस सुंदर आयोजन के लिए युवा मोर्चा की पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को एक मंत्र दिया था।”खेलेगा युवा बढ़ेगा युवा” जिसके तहत युवा मोर्चा द्वारा आज इस प्रतियोगिता का सुंदर आयोजन किया गया हम चाहते हैं की देश के युवा विभिन्न खेलों के प्रतिभाग करे और आगे बढ़ कर अपने देश का नाम रोशन करे।

युवाओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा की युवा मोर्चा द्वारा ये जो बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निश्चित ही ये खेल प्रतियोगिता प्रदेश के युवाओं को एक नई दिशा देने का काम करेगी और युवाओं ऊर्जा का संचार होगा और जो युवा खेलो से दूर रहते है उनको भी प्रोत्साहन मिलेगा और वो भी किसी ना किसी खेल में प्रतिभाग अवश्य करेंगे आज इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने सभी प्रतिभागियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा की युवा मोर्चा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है और ऐसे खेलो का आयोजन कर रहा है भविष्य में भी युवाओं ऐसे अनेकों खेलो का आयोजन करता रहेगा।

 

प्रथम दिन अंडर थर्टीन गर्ल्स सेमीफाइनल में अलीशा, सांवी, अवनी मखलोवा व स्नेहा पहुंचे। व अंडर थर्टीन बॉयज सेमीफाइनल में स्वर्णिम, प्रभु ध्यानी, वेदांशु, अथर्व पहुंचे।

अंडर फिफ्टीन गर्ल्स सेमीफाइनल में अक्षिता, अनुश्री, सांभवी, सिद्धि रावत पहुंचे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल मैंदोली, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, मंडी समिति उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, विवेक कोठरी, कुलदीप पंत, साक्षी शंकर, तरुण जैन, जितेंद्र बिष्ट, सत्यम अरोड़ा, दीपक सोनकर, ऋषभ पाल, ईश्वर थापा, प्रियांशु थापा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments