कैंट विधानसभा प्रेमनगर कांवली मंडल कार्यसमिति का आयोजन चौधरी फार्म हाउस में किया गया जिसमें मुख्यवक्ता श्री अनिल गोयल, कैंट विधायकश्रीमती सविता कपूर रही ।
अनिल गोयल ने कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में जहाँ पर भी आज हम उसमे कपूर साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने में उन्होंने एहम भूमिका निभाई।
गोयल ने कहा कि 8 जून में हल्द्वानी में कार्यसमिति सम्पन्न हुई और उसमें बाद मात्र 20 दिनों में ही जिला कार्यसमिति से लेकर पूरे प्रदेश में 252 मंडलो में कार्यसमिति सम्पन्न हो चुकी है इसी का कारण है भारतीय जब्त पार्टी का संगठन लगातार मजबूत होता जा रहा है ।
हमारी चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हमने ऐतिहासिक कार्य किये है हमने उस भ्रम को तोड़ा जिसमे कहा जाता था एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस । जनता ने हमने प्रचंड बहुतमत दिया ।
श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि स्वर्गीय कपूर साहब ने ऐतिहासिक कार्य किये है और आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे , विधानसभा में अनुराग चौक में नाला निर्माण, प्रेमनगर अस्पताल का उच्चीकरण, डिग्री कॉलेज का निर्माण , पेयजल समस्याओ का समाधान प्राथमिकता है ।
इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा , आदित्य चौहान, विनोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, महामंत्री संतोष कोठियाल, भूपाल चंद ,हरीश कोहली,रंजीत सेमवाल, विक्की खन्ना, बृजभान पुंडीर, शिशिरकान्त त्यागी, के राम बाबू, अंकित अग्गरवाल, रमेश काला ,मीरा कठैत, आशा भाटी, रजनी देवी, अर्चना पुंडीर, विनोद पंवार, हिमांशु गोगिआ स्वम प्रदेश एवम महानगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।