Homeउत्तराखंडजैन मिलन पारस देहरादून द्वारा श्री जैन मंदिर झंड़ा बाजार स्थित...

जैन मिलन पारस देहरादून द्वारा श्री जैन मंदिर झंड़ा बाजार स्थित 150 वर्ष प्राचीन मूलनायक 1008 भगवान श्री पारसनाथ जी के निर्वाण माह उत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया

जैन मिलन पारस देहरादून द्वारा श्री जैन मंदिर झंड़ा बाजार स्थित 150 वर्ष प्राचीन मूलनायक 1008 भगवान श्री पारसनाथ जी के निर्वाण माह उत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जैन मिलन पारस के मीडिया प्रभारी वीर अंकुर जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्वाण उत्सव की तैयारी भव्य स्तर पर आयोजित कि गयी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया जिसमे परम पूज्य गुरुदेव श्री 108 समर्पण सागर जी महाराज जी के मंगल आशीर्वाद पावन सान्निध्य में सुबह बोली द्वारा श्री जी की शांतिधारा का सौभाग्य वीर अनुभव जैन वीर वैभव जैन तेल वालो को मिला विधानचार्य संदीप जैन सजल द्वारा सुंदर संगीतमय पूजा पक्षाल किया गया संगीतकार मनीष सरगम भोपाल वालो ने सुंदर भजनों से सब श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया श्री पार्श्वनाथ प्रभु को 23 किलो का लड्डू बोली द्वारा मंदिर व्यवस्थापक नीरज जैन परिवार को प्राप्त हुआ इसके अलावा 123 एक किलो के लाडू श्री जी को चढ़ाये गए। जैन मिलन पारस देहरादून के इस कार्यक्रम आयोजन की समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने प्रशंसा की ओर आयोजको की पीठ थपथपाई संस्था के अध्यक्ष वीर नितिन जैन मंत्री वीर सचिन जैन कोषाध्यक्ष वीर विवेक जैन ,वीर अंकुर जैन,वीर विपिन जैन, वीर अमित जैन, वीर गौरव जैन, वीर वीरेश जैन, वीर अंकित जैन वीर पंकज जैन वीर अनुभव जैन, वीर वैभव जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन महामंत्री राजेश जैन पंचायती भवन के अध्यक्ष सुनील जैन, अर्जुन जैन, आशीष जैन सहित पूरे जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।https://youtu.be/-J0wHovvCzA

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments