विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल दक्षिणी नगर खंड गांधीग्राम संगम विहार स्थित शिव शक्ति मंदिर मे बड़ी भव्यता के साथ विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद महानगर उपाध्यक्ष संजीव बालियान,सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा, मंत्री विशाल चौधरी जी वो संगठन मंत्री अमित कुमार
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सोनू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कराया गया
मुख्य वक्ता विकास वर्मा ने बताया विश्व हिंदू परिषद के द्वारा गली गली मोहल्ले मोहल्ले हर परिवार से हर घर से परिषद में कार्यकर्ताओं को जोड़ने की मुहिम में इस बार विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस को बड़ी भव्यता के साथ सभी खंड, उपखंड,प्रखंडों के द्वारा मनाया जा रहा है।
जिसमें आज बड़े सुंदर तरीके से गांधीग्राम स्थित मंदिर में स्थापना दिवस मनाया गया जिस में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों को विश्व हिंदू परिषद की कार्यशैली और कितने वर्षों में विश्व हिंदू परिषद जो एक विशाल वटवृक्ष के रूप में हिंदू समाज के लिए कार्यरत हैं उसकी उपलब्धता बताई गई और उपस्थित लोगों को परिषद में जुड़ने और घरों के सभी युवाओं को बजरंग दल युवाओं के संगठन में भर्ती होने के लिए आमंत्रित किया गया मुख्य वक्ता विकास वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को बताया गया विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 29 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद के साथ हुई थी। विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ते हुवे संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है। विहिप हिंदू समाज में व्याप्त अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के निरंतर प्रयासों के माध्यम से, समाज को विमुक्त, और अंतर्निहित हिंदू एकता को पुनर्जाग्रत करने के लिए समाज का कायाकल्प कर रही है.
विहिप अपने मूल मूल्यों, विश्वासों और पवित्र परंपराओं की रक्षा के लिए श्री रामजन्मभूमि, श्री अमरनाथ यात्रा, श्री रामसेतु, श्री गंगा रक्षा, गौ रक्षा, हिंदू मठ-मंदिर मुद्दा, ईसाई चर्च द्वारा हिंदुओं का धर्मांतरण, इस्लामी आतंकवाद, बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ ,जैसे मुद्दों को उठाकर हिंदू समाज की अदम्य शक्ति के रूप में स्वयं को स्थापित कर रही है । मौके पर उपस्थित लोगों में कार्यक्रम संयोजक सोनू गुप्ता, दीपक अहलावत खंड मंत्री विहिप विशाल चौधरी ,व अन्य दर्जनों लोगों उपस्थित रहे