तरुण विजय द्वारा आयोजित वार्षिक विद्या माता राजरानी व्याख्यान भी सेंगर १अक्तूबर- वर्ष २०२२ हेतु माँ नंदा देवी सम्मान उत्तराखंड की साहसी एवं वीरता के लिए चुनी गयीं महिलाओं को दिया जाएगा. सम्मान केंद्रीय सामाजिक सशक्तिकरण राज्य मंत्री सुश्री प्रतिमा भौमिक द्वारा देहरादून में १ नवम्बर को प्रदान किए जाएँगे.
यह जानकारी देते हुए पूर्व सांसद तथा श्री नंदा देवी राज जात पूर्व पीठिका समिति के अध्यक्ष श्री तरुण विजय ने कहा कि प्रतिवर्ष महान शिक्षा प्रसारक विद्यामाता राजरानी स्मृति में यह आयोजन किया जाता है. गत वर्ष कोरोना योद्धा नर्सों को यह सम्मान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत द्वारा प्रदान किए गए थे.
सुश्री प्रतिमा भौमिक त्रिपुरा में अपने शक्तिशाली महिला नेतृत्व और नारी सशक्तिकरण के लिए प्रसिद्ध हैं.
उत्तराखंड की पाँच वीर एवं लीक से हटकर महिला सशक्तिकरण हेतु कार्य करने वालीं महिलाओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और शासकीय विभागों, स्वयमसेवी संगठनों से इस विषय में नामांकन ( तरुण विजय पूर्व सांसद देहरादून पोस्ट ऑफ़िस ) पते पर आमंत्रित किए गए हैं. नामांकन दिवाली तक भेजे जा सकते हैं.