उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के ऋषिकेश पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया l इस अवसर पर दोनों ही नेताओं ने प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की l
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि अनिल बलूनी लंबे समय के पश्चात ऋषिकेश पहुंचे हैं। भेंट मुलाकात के दौरान अग्रवाल ने कहा कि राज्य के विकास से संबंधित एवं केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं के क्रियान्वयन में बलूनी का बड़ा योगदान रहता है। जिसके लिए उन्होंने बलूनी जी का आभार व्यक्त किया।
अनिल बलूनी ने शिष्टाचार भेंट के दौरान कहा है कि जिस प्रकार उत्तराखंड विधानसभा के बाहरी दीवार पर नंदा राजजात के भित्ति चित्रों को प्रदर्शित किया गया है वह अपने आप में अभूतपूर्व है उन्होंने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी साथ ही प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण (भराड़ीसैंण) में 1 मार्च से आहुत होने वाले बजट सत्र को लेकर भी चर्चा वार्ता की गई l