13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडचित्रांचल कल्याण समिति के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर काआयोजन ,

चित्रांचल कल्याण समिति के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर काआयोजन ,





चित्रांचल कल्याण समिति के तत्वावधान में कांवली रोड़ स्थित साधु राम स्कूल मंे निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया।

मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया। मौके पर पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा उपस्थित थे।

 

इस दौरान लाल चंद षर्मा नें कहा की गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है। इस तरह के शिविर से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को काफी लाभ मिलता है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग पैसे के अभाव में अपना समुचित परीक्षण व इलाज नहीं करा पाते। ऐसे में स्वास्थ्य शिविर से उन्हें काफी लाभ मिलता है, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी स्वास्थ्य की हालत खराब है। ऐसे में बीमार लोग अपना समुचित इलाज नहीं करा पाते हैं। उनके लिए हम लोगों के द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया जाता है।

मौके पर बलूनी अस्पताल डॉ यू बलूनी डॉ शैलजा खंसाली डॉ साधना डॉ सुमित भट्ट नें स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शूगर, हृदय रोग,मानसिक रोग,श्वास रोग, चमड़ी रोग खाज खुजली, स्त्री रोग, बाल रोग, कमर घुटना दर्द, हड्डी से संबंधित रोग सहित अन्य मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उनके लिये जरुरी परामर्श दिया । चिकित्सीय दल ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियांे हेल्दी लिवर, आयरन युक्त आहार पोषण स्वच्छता तथा दैनिक दांतों की साफ सफाई के बारे में जागरूक किया

 

इस कैंप में पंकज सुनील गोविंदा रोहित सौरभ अरुण, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष मुकेष चैहान मान ंिसह मनोज कुमार साहू हरीष लखेड़ा गुडूडू डबराल कुलदीप जखमोला भरत षर्मा आदी मौजूद रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments