भाजपा जनता युवा मोर्चा ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू दिवस पर फॉगिंग कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मेयर सुनील उनियाल गामा को एक ज्ञापन भी दिया। मेयर ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश रावत ने कहा कि पिछले दिनों बरसात के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी जमा हो रखा है इसकी निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण इन जगहों पर मच्छर पनप रहे हैं जिससे कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है इन दिनों क्षेत्रों में फॉगिंग भी नहीं की जा रही है। महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि बरसात के बाद जमा हुए पानी में पनप रहे मच्छर के लारवा को नष्ट करने के लिए नगर क्षेत्र में फॉगिंग कराई जाए ताकि आने वाले खतरे से बचा जा सके। मेयर सुनील उनियाल गामा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया है। इस अपन देने में सौरव शर्मा प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे