डांडा का नागराज मंदिर के दर्शन कर श्रीमद्भागवत कथा के समापन में किया प्रतिभाग
भगवान कृष्ण स्वरूप में पूजे जाते हैं नागराज
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण पवित्र धाम में समस्याएं विद्यमान-धस्माना
देहरादून : उत्तराखंड के प्रसिद्द सिद्ध पीठों में से प्रमुख पीठ डांडा का नागराजा है जहां श्री नागराज को कृष्ण स्वरूप में पूजा जाता है। प्राचीन आध्यात्मिक कथाओं के अनुसार काली नाग को जीवन दान देने के पश्चात भगवान कृष्ण ने उनको यह आशीर्वाद दे कर हिमालय भेजा कि उनकी पूजा कृष्ण मान कर होगी ऐसे प्रसिद्द तीर्थ की उपेक्षा के कारण आज भी री से तीर्थ स्थल तक छह किलोमीटर सड़क जीर्ण शीर्ण हालात में है यह बात आज प्रसिद्द पीठ पर सपरिवार पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मंदिर समिति व श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा उनके स्वागत के पश्चात समिति के सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। धस्माना ने कहा कि यह तीर्थ स्थल पौड़ी जनपद के प्रमुख सिद्द पीठों में से एक है और पौड़ी से छह बार राज्य के मुख्य मंत्री हुए किंतु किसी ने भी इस धाम की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि जब पहली बार 2004 में वे डांडा नागराज के दर्शन करने आये थे तब क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में पानी और सड़क की समस्य के लिए मांगपत्र दिया था जिसे लेकर वे ( धस्माना) तत्कालीन मुख्यमंत्री एन डी तिवारी से मिले थे जिन्होंने तत्काल डांडा का नागराजा पम्पिंग योजना स्वीकृत की थी और सड़क के भी आदेश किये थे। उन्होंने खुशी जाहिर करी कि आज पूरे क्षेत्र को उस पम्पिंग योजना का लाभ मिल रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड के चार धाम व यहां के सभी बड़े छोटे सिद्द पीठ व प्रसिद्द मंदिर हमारी आध्यात्मिक धरोहर तो हैं ही किंतु यह हमारे राज्य की आर्थिकी के मुख्य स्रोत भी बन सकते हैं अगर इनका योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाय।
क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी व श्रीमद्भागवत कथा समिति के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शर्मा ने क्षेत्रवासियों की ओर से धस्माना का मालार्पण व स्मृतिचिह्न भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर समिति के सचिव राजेन्द्र प्रसाद द्यूशाल, जे एस रावत व समिति के पदाधिकारियों ने भी धस्माना का स्वागत किया।
धस्माना ने डांडा नागराज मंदिर में दर्शन पूजा करने के पश्चात मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पूज्य व्यास नृसिंघपिठाधीश्वर रसिक जी महाराज की कथा का सपरिवार श्रवण किया व व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। धस्माना के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर प्रियंका धस्माना सुपुत्री सुप्रिया , भाभी श्रीमति विजय लक्ष्मी व श्रीमती भावना, बहन उषा उनियाल व निशा दास शर्मा भी शामिल हुए।