Homeउत्तराखंडगोर्खाली सुधार सभा की ठाकुरपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन

गोर्खाली सुधार सभा की ठाकुरपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन

गोर्खाली सुधार सभा की ठाकुरपुर शाखाका वार्षिक अधिवेशन –कर्मठ शाखा अध्यक्ष श्री मोहन सिंह क्षेत्रीजी की अध्यक्षता में टंडन वैडिंग प्वाइंट ठाकुरपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ | सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष ने — मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापाजी,उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्रीजी ,मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, का स्वागतअभिनंदन किया |तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्यो एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया |

इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया |

शाखा के कर्नल जी०बी०गुरूंग , श्रीमती देवमाया गुरूंग , प०राम प्रसाद गौतम,कै०विजय खत्री , कर्नल जे०एस०चंद, श्री टेक बहादुर थापा, श्री लच्छु टंडन ने अपने विचार एवं सुझाव रखे|

*केंद्रीय अध्‍यक्ष द्वारा शाखा के इन मेघावी छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं*:—-

*१)प्रतीक्षा गुरूंग*

*२)इंद्रा थापा*

*३आलिया*

*४)महेंद्र थापा*

*५नितिका गुरूंग*

*६)शशांक क्षेत्री*

*७)सोनिया*

*८)दिया थापा*

केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापाजी ने शाखा अध्यक्ष मोहन सिंह क्षेत्री एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की |

अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष गणेश टंडन, कोषाध्यक्ष पदम बहादुर तामंग ,श्रीमती सविता टंडन, प्रेम शाही,मेजर लक्ष्मण सिंह,कै०संजीव गुरूंग, श्रीमती नंदा देवी, श्रीमती पार्वती तमांग,श्रीमती शगुन शाही, एवं शाखाके वरिष्ठ महानुभावजन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments