10.8 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeउत्तराखंडअधिकारियों के साथ बैठक कर किये गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा...
spot_img

अधिकारियों के साथ बैठक कर किये गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने त्रिवेणीघाट ऋषिकेश का स्थलीय निरीक्षण करते हुए तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर किये गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 28 जून को त्रिवेणी घाट पर होने वाली आरती के दौरान सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां निश्चित करते हुए सौंपे गए कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने मेहमानों के आने के मार्ग पर ड्यूटी लगाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्लान आदि सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसी के साथ यह भी तय किया गया कि त्रिवेणी घाट में 28 जून को विदेशी मेहमानों के द्वारा गंगा जी की आरती कार्यक्रम आयोजित होगा तथा आमजन के लिए कार्यक्रम स्थल के उपरी ओर दत्तात्रेय घाट पर व्यवस्था की जा रही है। त्रिवेणीघाट पर मेहमानों की स्वागत व्यवस्था तथा आरती उपरान्त दी जाने वाली वस्तुएं भेंट किये जाने आदि सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एस के बरनवाल, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, तहसीलदार अमृता शर्मा, श्री गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा सहित एमडीडीए,सिंचाई, विद्युत, आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments