उड़ीसा के जिला भुवनेश्वर में 5 मार्च 2021 से आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप के लिये अभिनव पंवार को उत्तराखंड वॉलीबॉल पुरुष टीम का कप्तान बनाये जाने पर खिलाडियों में खुशी की लहर है
विषम परिस्थितियों में अपनी कड़ी मेहनत लग्न एवं वॉलीबॉल खेल प्रति समर्पित अभिनव ने उस समय अपने पिता जी को एक एक्सीडेंट में खो दिया था ज़ब वो कक्षा एक में पढ़ रहा था, पिता की मृत्यु के बाद घर का खर्च चलाना एवं अपनी पढ़ाई करना भी कठिन हो गया था जैसे तैसे मेहनत से पढ़ाई चालू रखते हुए गत वर्ष गढ़वाल यूनिवर्सिटी की वॉलीबॉल टीम से खेलते हुए बेस्ट खिलाडी का खिताव जीता l ओ एन जी सी की वॉलीबाल टीम में 3 वर्ष तक खेलते रहे l
दून शक्ति वॉलीबाल क्लब, मियां वाले के वरिष्ठ खिलाडी सत्येंद्र पंवार ने वधाई देते हुए कहा कि होनहार राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाडी अभी तक बेरोजगार है, सभी क्लब सदस्य माननीय मुख्यमंत्री, खेल मंत्री तथा राज्य स्तरीय खेल परिषद के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सूद जी से अनुरोध करतें हैं कि अभिनव को खेल विभाग में नौकरी दें ताकि वह अपने खेल पर पूरा ध्यान दे सके एवं उसे घर पर भोजन की चिंता न रहे l अभिनव सन 2010 से उत्तराखण्ड वॉलीबाल टीम के लिये खेल रहें हैं एवं 2014 की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य रहें हैं l
अभिनव जहाँ खेल के प्रति समर्पित है वहीं पढ़ाई में भी अब्बल होने के कारण मार्शल स्कूल में 12वीं तक एवं डाल्फिन कॉलेज में एम कॉम तक फीस माफ़ है l
वधाई देने वालों में दून शक्ति वॉलीबाल टीम, मियां वाला के खिलाडी संजय वर्मा, देविंदर बटोला, श्याम सिंह रमोला, मनजीत सिंह, दिनेश सिंह, अरविन्द पुंडीर, अजीत पुंडीर, यशपाल रावत, राकेश काला, अंकित नेगी, अनिल पंवार, राजीव कुमार, उत्कृष नेगी, अभिषेक रमोला आदि ने वधाई दी l सेलेक्शन कमेटी के सदस्य एवं टीम के कोच, अंतराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाडी रितेश कुमार ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि अभिनव खेल के प्रति समर्पित है