11.3 C
Dehradun
Monday, December 1, 2025


Homeउत्तराखंडऋषिकेश-लक्ष्मणझूला क्षेत्र में डूबते हुए 02 कांवडियों की SDRF ने बचाई जान
spot_img

ऋषिकेश-लक्ष्मणझूला क्षेत्र में डूबते हुए 02 कांवडियों की SDRF ने बचाई जान

दो अलग-अलग घटनाओं में SDRF टीम ने *वान प्रस्थ घाट* और *नाव घाट* पर 2 कांवडियों के बहने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल बचा लिया गया।

आज प्रातः वान प्रस्थ घाट पर एक कांवड़िया नदी में बहते हुए काफी आगे पहुंच गया। एसडीआरएफ तैराक अनूप रावत ने थ्रो बैग डालकर कांवड़िये को नदी से बाहर निकाल लिया, वही अभी दिन में नाव घाट पर एक कांवड़िया नदी में नहाते समय डूब गया तभी SDRF टीम के तैराक मातबर सिंह व सुमित तोमर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी में कूदकर कांवड़िये के बालों से पकड़ कर बाहर खींचकर किनारे निकाला गया। मौके पर सभी श्रद्धालुओं द्वारा एसडीआरएफ टीम आभार प्रकट किया ।

*रेस्क्यू किए गए व्यक्ति*

अमन कुमार पुत्र श्री तेजपाल सिंह उम्र 17 वर्ष, भीम नगर , गाजियाबाद

निखिल पुत्र श्री महेंद्र , उम्र 16 साल, गुरुग्राम, हरियाणा

*एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम*

एएसआई महावीर सिंह, मातबर सिंह, सुमित तोमर, सुमित नेगी, अनूप रावत, नागेंद्र सिंह,



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments