Homeउत्तराखंडवृक्षाबंधन अभियान" के तहत हरेला माह मे ठाकुरपुर (प्रेमनगर क्षेत्र) मे चलाया...

वृक्षाबंधन अभियान” के तहत हरेला माह मे ठाकुरपुर (प्रेमनगर क्षेत्र) मे चलाया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान।

“वृक्षाबंधन अभियान” के तहत निरंतर पौधारोपण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैँ। इसी कडी मे हरेला माह मे भी वृक्षाबंधन अभियान के तहत आज भी ठाकुरपुर मे 200 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। वृक्षाबंधन अभियान के तहत आज रौपे गये पौधों की प्रजातियों मे बरगद, बेल, आम, अमरुद, लीची, मौसम्बी, कचनार चम्पा, अनार व नीम की प्रमुखता रही। वृक्षाबंधन अभियान मे pभागीदारी करने वालों मे वृक्षाबंधन अभियान के सूत्रधार “सैनिक शिरोमणि” मनोज ध्यानी, दून वुड्स ग्लोबल स्कूल के संस्थापक व चेयरमैन हरि भंडारी, प्रधानाचार्य एस कुमार, प्रबंधक एस धीमान, केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी की पूर्व प्रध्यापिका सुश्री बिन्दु सिन्हा, वृक्षाबंधन अभियान टीम से कु0 वैष्णवी शर्मा, कु0 अर्चना नेगी, समाज सेवी दिनेश भंडारी, प्रवीण, जयकरण, रामदेव आदि द्वारा वृक्षारोपण सम्पन्न किया गया। इस दौरान भूमण्डलीय ताप (ग्लोबल वार्मिंग) के दौर मे पेड़ों के संरक्षण व पेड़ों की महत्ता पर विस्तृत चर्चा भी स्कूली छात्र छात्राओं के साथ संवाद सम्पन्न किया गया। विदित हो कि वृक्षाबंधन अभियान पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) से ही सक्रिय हो वृक्षरोपण व बीज बम (बीज गोला) के माध्यम से वर्तमान वर्ष मे दो लाख वृक्षरोपण का संकल्प लेकर सक्रिय हो कार्य कर रहा है व अब तक वृक्षाबंधन की टीम अपने उद्देश्य को लेकर उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से लेकर राजस्थान व महाराष्ट्र का दौरा भी करके आ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments