12.9 C
Dehradun
Monday, December 1, 2025


Homeउत्तराखंडमणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी का...
spot_img

मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

*जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की*

देहरादून । आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मणिपुर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की ।

इस दौरान पदाधिकारियों ने मणिपुर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार पर मणिपुर सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मणिपुर सरकार का इस्तीफा मांगा एवं केंद्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई ।

वही प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी ने कहा कि इस वक्त देश के हालात आपातकाल जैसे हो गए हैं जहां महिलाओं का जीना दूभर हो गया है उन्होंने मणिपुर का हवाला देते हुए पूरे देश में जिस प्रकार से महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है उस पर चिंता व्यक्त की ।

इस मौके पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने मणिपुर की घटना को प्रत्येक भारतवासी के लिए शर्मसार होने वाली घटना बताया उन्होंने कहा कि जहां नारी को देवी एवं शक्ति स्वरूपा समझा गया है उसी देश में नारियों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पैरों तले कुचल रही है ।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना ने महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का इस्तीफे की मांग की ।

इस मौके पर प्रवक्ता कमलेश रमन ने भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण को दुखद बताया ।

इस मौके पर रिहाना परवीन, सुधा पटवाल, विपिन नेगी ,महिपाल सिंह, सुरेंद्र बिंद्रा ,इकबाल राव, नासिर खान, सीपी सिंह ,अशोक सेमवाल, प्यारा सिंह, गोपाल शर्मा ,आयशा कुरेशी ,राजवीरी शर्मा ,पंकज अरोड़ा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments