Homeउत्तराखंडदेश पर जान न्यौछावर करने वाले शहीद मनोज राणा के आश्रित को...

देश पर जान न्यौछावर करने वाले शहीद मनोज राणा के आश्रित को दस साल बाद भी नहीं मिली स्थायी नौकरी

2014 में कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने पैरवी कर बहन पिंकी राणा को रोजगार कार्यालय में दिलवाई थी अस्थायी नियुक्ति

आज 11 वीं बरसी पर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे धस्माना से व्यक्त की परिवार ने पीड़ा
सरकार बयानबाजी की जगह धरातल पर अमल करें घोषनाओं पर-धस्माना
देहरादून : 27 जुलाई 2013 को कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले आरआर के राइफल मैन मनोज राणा की ग्यारवहीँ बरसी पर आज राजपुर डाकपट्टी पर मनोज राणा द्वार पर प्रदेश कोंग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व तत्पश्चात शहीद की माता उषा राणा बहन पिंकी राणा व अन्य परिजनों के साथ काफी समय बिताया व उनका हाल चाल जाना। राजपुर निवासी शहीद मनोज की माता उषा राणा ने बताया कि 2014 में शहीद के आश्रित के रूप में जो अस्थायी नौकरी क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में उनके ( धस्माना) के प्रयासों से मिली थी वह आज 10 वर्ष बाद भी स्थायी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हम दस सालों में केंद्र सरकार राज्य सरकार क्षेत्रीय जंन प्रतिनिधियों को लिख लिख कर थक गए किंतु इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई केवल आश्वासन ही मिलते हैं । धस्माना ने परिवारजनों को भरोसा दिया कि वे इस संबंध में शीघ्र मुख्यमंत्री धामी से मिलेंगे व उनसे शहीदों के आश्रितों को नौकरी के मामले में बजाय हवाई और कोरी घोषणाएं करने के धरातल पर अमल करने की मांग करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने शहीद मनोज राणा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments