25.2 C
Dehradun
Saturday, October 19, 2024
Homeउत्तराखंडसीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ़ कालेज में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का...

सीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ़ कालेज में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज।

देहरादून के कुआंवाला स्थित सीआईएमएस एवं यूएचआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में फ्रेशर एवं फेरवेल 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय में इस वर्ष प्रवेश लिए ने छात्र छात्राओं का स्वागत किया तो वहीं इस वर्ष पासआउट हुए छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रैंप वॉक के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन. के. जोशी व हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान में संचालित किए जा रहे विभिन्न कोर्सों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विगत 22 वर्षों में इन कोर्सों से पासआउट हुए विभिन्न छात्र-छात्राएं अब तक पूरे देश-विदेश एवं प्रदेश में हजारों छात्र-छात्राएं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं, जो कि पूर्ण रूप से अनुशासित एवं संस्कार युक्त गुणों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हमारे संस्थान द्वारा कोरोना काल में अनाथ एवं असहाय हुए 100 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की गई। वहीं प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर 300 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपने शुभ आशीष वचनों से नवाजा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन. के. जोशी ने कहा कि एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना मात्र ही आपका उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि आपको समय-समय पर कम व अधिक समय के लिए लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। उन्होंने विदाई ले रहे छात्र-छात्राओं से कहा कि आगे जीवन में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है आपको असफलताओं से कभी घबराना नहीं है बल्कि उनका डटकर सामना करना होगा। आपको नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना होगा इसके लिए में आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments