मातृभूमि परिवार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की स्मृति में चतुर्थ बालिका हॉकी एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन सेंट एग्निस इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में किया गया किया गया इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी) जी द्वारा युवा खिलाड़ियों उत्साह वर्धन करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया प्रतियोगिता का फाइनल मैच किशनपुर राजकीय इंटर कॉलेज व सेंट एग्निस इंटर कॉलेज के बीच हुआ जिसको सेंट एग्निस ने 1=0 से जीत लिया,,,
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती सविता कपूर जी (विधायक कैंट विधानसभा) ने कहा कि आज अगर नशे से दूर रहना है तो खेलों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कहा की हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है हमारी नैतिक जिम्मेदारी है राष्ट्रीय खेल को खूब बढ़ावा दे।।
मुख्य रूप से उपस्थित मातृभूमि परिवार के संरक्षक सुनील अग्रवाल ने कहा ने कि मातृभूमि परिवार लगातर युवाओं को विभिन्न खेलों के माध्यम से राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बनाता है आज भी रानी लक्ष्मीबाई जी को याद करते हुए इस हॉकी प्रतियोगिता को करवाना एक बहुत ही सुखद अनुभव है उन्होंने बच्चों को रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के बारे में बताया वह उनके द्वारा आजादी के आंदोलन के संघर्ष को भी याद किया
इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल जी ने सुबह 10:30 बजे युवा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रतियोगिता का
हॉकी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से हितेश कुमार सिंह (अध्यक्ष मातृभूमि परिवार), नेहा शर्मा प्रदेश महिला मीडिया प्रभारी भाजपा) , डॉ शैलेंद्र कौशिक ,अचार्य वर्षा माटा , सिस्टर शालिनी (प्रधानाचार्य सेंट एग्निस स्कूल) , कंचन भाटिया, पूजा चौहान, सूरज चांद, सुमीत पांडे, चन्द्रशेखर, सुल्तान, हिमानी, राजा रस्तोगी, शिवम कुमार, उदित सिंह, कंचन भाटिया, अमित गोयल आदि उपस्थित रहे



