*प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम के सदस्यों द्वारा एसएसपी देहरादून से की शिष्टाचार भेंट*
*भेंट के दौरान एसएसपी देहरादून ने प्रतिभागियों द्वारा किए गए के उत्कृष्ठ प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए दी अपनी शुभकामनाये*
दिनांक: 17-01-24 से दिनांक: 19-01-24 तक पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित 21 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय-वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, विडीयोग्राफी, एण्टी सबोटाज एवं श्वान प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद देहरादून की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए एण्टी सबोटाज प्रतिस्पर्धा में हे0कां0 दीपक तथा हे0कां0 जयवीर द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान तथा श्वान प्रतियोगिता में हे0कां0 प्रेम ने दून पुलिस के डॉग चेरी तथा हे0कां0 जितेन्द्र ने दून पुलिस के डॉग जैनी के साथ उच्च कोटी का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली दून पुलिस की टीम द्वारा आज दिनांक: 25-01-24 को पुलिस लाइन देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की। भेट के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।