Homeउत्तराखंडग्राफिक एरा में छात्रों ने सीखा हाॅट एयर बैलून बनाना

ग्राफिक एरा में छात्रों ने सीखा हाॅट एयर बैलून बनाना

ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं को हाॅट एयर बैलून बनाना सिखाया जा रहा है। इसके लिए एक विशेष कार्यशाला आज शुरू हो गई।
कार्यशाला में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग आईआईटी बाॅम्बे के डा. राजकुमार पंज ने हाॅट एयर बैलून के डिजाइन, उसके प्रकार और सामग्री पर चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि हाॅट एयर बैलून आमतौर पर मनोरंजन प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाते हैं। साथ ही उन्होंने इसके आकार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका आकार एक विशाला थैला नूमा होता है। जैसे ही गर्म हवा ऊपर उठती है वह बैलून में भर जाती है और उसे ऊपर की तरफ हवा में उठा देती है। उन्होंने इसके कार्य करने के सिद्धांतो पर भी प्रकाश डाला। आज कार्यशाला के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने हाॅट एयर बैलून बनाने की तकनीके सीखी।
यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के कान्फें्रस हाल में आयोजित की गई। कार्यशाला का आयोजन आॅर्बिट क्वेस्ट क्लब के साथ ग्राफिक एरा एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग ने मिलकर किया। कार्यशाला में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के एचओडी डा. सुधीर जोशी, फैकल्टी कोआॅर्डिनेटर डा. रित्तिक, डा. राजेश वर्मा और डा. पुनीत गुप्ता भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments